A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, 'पाकिस्तान में घुसकर हमला करने का वक्त आ चुका है'

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, 'पाकिस्तान में घुसकर हमला करने का वक्त आ चुका है'

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि पुलवामा आतंकी हमले ने दिखा दिया है कि अब पाकिस्तान में घुसकर हमला करने का वक्त आ चुका है। 

Shiv Sena Chief Uddhav Thackrey- India TV Hindi Shiv Sena Chief Uddhav Thackrey

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि पुलवामा आतंकी हमले ने दिखा दिया है कि अब पाकिस्तान में घुसकर हमला करने का वक्त आ चुका है। उन्होंने कहा कि अगर खुफिया तंत्र की नाकामी के कारण यह आतंकी हमला हुआ है तो जिनके पास इसका प्रभार है, उन्हें हटा दिया जाना चाहिए। 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि 2016 में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब वक्त पाकिस्तान में घुसकर ‘‘स्ट्राइक’’ करने का है। ठाकरे ने कहा, ‘‘गठबंधन के मुद्दे बने रहेंगे, चुनाव होते रहेंगे। लेकिन पाकिस्तान को छोड़ना नहीं चाहिए। उसे मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।’’ 

शिवसेना-भाजपा गठबंधन के बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बृहस्पतिवार को उनकी वार्ता के बारे में सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘आपने (भाजपा नीत केंद्र सरकार) पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक किया था। अब पाकिस्तान के भीतर स्ट्राइक का वक्त आ गया है। समूचा देश इस मुद्दे पर सरकार के साथ है।’’ 

Latest India News