A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब में कोरोना वायरस के 595 नए केस, 11 मरीजों की मौत

पंजाब में कोरोना वायरस के 595 नए केस, 11 मरीजों की मौत

पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस के 595 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,81,597 तक पहुंच गई।

पंजाब में कोरोना वायरस के 595 नए केस, 11 मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : AP पंजाब में कोरोना वायरस के 595 नए केस, 11 मरीजों की मौत

चंडीगढ़: पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस के 595 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,81,597 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण से 11 और मृत्यु होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,825 हो गई। राज्य में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,436 है। 

शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 के 628 मामले सामने आए थे। पंजाब में दो सप्ताह से अधिक समय से कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर में सबसे अधिक 75 नए मामले सामने आए, जबकि जालंधर में 70, पटियाला में 69 और लुधियाना में 62 नए मामले सामने आए। 

बुलेटिन के अनुसार, 368 कोरोना वायरस रोगियों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,336 हो गई। बुलेटिन में कहा गया है कि 14 गंभीर मरीज जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं जबकि 79 को ऑक्सीजन कृत्रिम रूप से दी जा रही है। राज्य में अब तक कुल 49,82,773 नमूनों की जांच की गई है।

देश में मिले 16,488 नए केस

देश में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 16,000 से अधिक मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,79,979 हो गयी जबकि अब तक 1,07,63,451 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,488 केस मिले जबकि 113 और लोगों की मौत से मृतकों की कुल संख्या 1,56,938 हो गयी है। 

आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,59,590 है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 1.44 प्रतिशत है। संक्रमण से अब तक 1,07,63,451 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 97.14 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। देश में शुक्रवार को संक्रमण के 16,577 मामले और बृहस्पतिवार को 16,738 मामले आए थे।

पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 113 और लोगों की मौत हो गयी। इनमें महाराष्ट्र से 48, पंजाब से 15 और केरल से 14 लोगों की मौत के मामले सामने आए। महाराष्ट्र में अब तक 52,041, तमिलनाडु में 12,488 , कर्नाटक में 12,320 , दिल्ली में 10,906, पश्चिम बंगाल में 10,263, उत्तर प्रदेश में 8,725, आंध्र प्रदेश में 7169 लोगों की मौत हुई है। लक्षद्वीप में कोरोना वाायरस संक्रमण से पहली मौत होने की खबर है।

(इनपुट- भाषा)

Latest India News