A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नोटबंदी से शुरू हुई बर्बादी, तब से सरकार ने ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी: राहुल गांधी

नोटबंदी से शुरू हुई बर्बादी, तब से सरकार ने ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी: राहुल गांधी

Rahul Gandhi comment on GDP data : अर्थव्यवस्था से जुड़ी मोदी सरकार की नीतियों के मुखर विरोधी रहे राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र पर हमला बोला है।

<p>Rahul Gandhi</p>- India TV Hindi Image Source : PTI Rahul Gandhi

अर्थव्यवस्था से जुड़ी मोदी सरकार की नीतियों के मुखर विरोधी रहे राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र पर हमला बोला है। ताजा जीडीपी आंकड़ों को राहुल गांधी ने नोटबंदी से जोड़ा है। ट्विटर पर राहुल गांधी ने मंगलवार को लिखा कि देश में बरबादी की शुरुआत नोटबंदी से हो गई थी। बता दें कि सोमवार को सांख्यिकी विभाग के एनएसएसओ ने जीडीपी के आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक अप्रैल जून तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में 23.9 की नेगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई है। 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा— GDP -23.9 देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी। तब से सरकार ने एक के बाद एक ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी।

आंकड़ों के मुताबिक जून में खत्म हुई तिमाही के दौरान जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही जीवीए यानि ग्रॉस वैल्यू एडेड में 22.8 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। जीडीपी में ये गिरावट अब तक किसी तिमाही में दर्ज हुई सबसे तेज गिरावट है। कॉन्सटेंट प्राइस (2011-12) के आधार पर 2020-21 के पहली तिमाही में GDP 26.9 लाख करोड़ रुपये रहा है। 2019-20 की पहली तिमाही में ये आंकड़ा 35.35 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि इसमें 23.9 फीसदी की गिरावट रही है। इससे पिछले 3 तिमाही से जीडीपी ग्रोथ 5 फीसदी से नीचे बनी हुई है।

NSO द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पहली तिमाही के दौरान इंडस्ट्री में 38.1 फीसदी, सर्विस सेक्टर में 20.6 फीसदी, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में 39.3 फीसदी ट्रेड और होटल में 47 फीसदी की  गिरावट रही है। वहीं एग्री सेक्टर में 3.4 फीसदी की बढ़त रही।  

Latest India News