A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आतंकवादी हमलों के खिलाफ हो निर्णायक कार्रवाई : राहुल गांधी

आतंकवादी हमलों के खिलाफ हो निर्णायक कार्रवाई : राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के सैन्य शिविर में हुए आत्मघाती हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के हमलों से रणनीतिक एवं निर्णायक कार्रवाई के जरिये निपटा जाना चाहिए

Rahul gandhi- India TV Hindi Rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर के सैन्य शिविर में हुए आत्मघाती हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के हमलों से रणनीतिक एवं निर्णायक कार्रवाई के जरिये निपटा जाना चाहिए। राहुल ने ट्वीट कर कहा, "बार-बार आतंकवादी हमले हो रहे हैं, विशेष रूप से सैन्य शिविरों पर, जो चिंता की बात है। इनके खिलाफ रणनीतिक एवं निर्णायक कार्रवाई अपनाई जानी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "मेरी सहानुभूति कुपवाड़ा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ है।" कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सैन्य शिविर पर हुए हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि सात अन्य घायल हो गए। इस दौरान दो आतंकवादी भी मारे गए।

Latest India News