A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राहुल गांधी ने कश्मीर के खीर भवानी मंदिर में की पूजा

राहुल गांधी ने कश्मीर के खीर भवानी मंदिर में की पूजा

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वो यहां पर पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे।

Rahul Gandhi offers prayers at Kheer Bhawani Durga Temple in Tulmulla Ganderbal kashmir राहुल गांधी - India TV Hindi Image Source : ANI राहुल गांधी ने कश्मीर के खीर भवानी मंदिर में की पूजा

श्रीनगर. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वो यहां पर पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे। कश्मीर दौरे पर आज उन्होंने कश्मीरी पंडितों के प्रसिद्ध खीर भवानी मंदिर में पूजा अर्जना की। उनका हजरतबल दरगाह जाने का भी कार्यक्रम है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए कई पार्टी नेता और समर्थक मंदिर परिसर के बाहर इंतजार कर रहे थे।

कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी आज तड़के मध्य कश्मीर जिले के तुल्लामुल्ला इलाके में स्थित मंदिर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांधी के साथ पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, "यह एक निजी दौरा था। राहुल जी मंदिर के दर्शन करना चाहते थे।"

राहुल गांधी सोमवार को श्रीनगर पहुंचे थे। श्रीनगर हवाई अड्डे पर जम्मू कश्मीर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी डल झील के किनारे स्थित दरगाह हजरतबल भी जाएंगे। कांग्रेस सांसद सोमवार की शाम यहां एक होटल में, जम्मू-कश्मीर की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी के ‘रिसेप्शन’ में भी शामिल हुए थे।

कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिन में साढ़े ग्यारह बजे गांधी श्रीनगर शहर के एमए रोड पर कांग्रेस भवन का उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पार्टी कार्यालय में गांधी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।’’ राहुल गांधी मंगलवार को बाद में दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Latest India News