A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्‍मू कश्‍मीर: गवर्नर के न्‍योते पर राहुल का जवाब, बोले 'बिना शर्त आने को तैयार, बताएं कब आना है'

जम्‍मू कश्‍मीर: गवर्नर के न्‍योते पर राहुल का जवाब, बोले 'बिना शर्त आने को तैयार, बताएं कब आना है'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का न्योता स्वीकार कर लिया है।

<p>Rahul Gandhi</p>- India TV Hindi Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक का न्‍योता स्‍वीकार कर लिया है। राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि वे बिना शर्त जम्‍मू कश्‍मीर आने के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने राज्‍यपाल को ट्वीट कर कहा कि आप बताएं मुझे कब कश्‍मीर आना है। 

बता दें कि पहले राहुल गांधी ने राज्‍यपाल से न्‍योता मिलने के बाद विभिन्‍न दलों के नेताओं के साथ आने और आम नागरिक तथा सेना के जवानों से मिलने की शर्त रखी थी। लेकिन अब वे बिना शर्त आने के लिए तैयार हैं। 

दर असल कश्‍मीर में शांति की खबरों के बीच कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने राहुल गांधी को कश्‍मीर आकर हालात देखने के लिए आमंत्रित किया था। इसके लिए उन्‍होंने हवाई जहाज उपलब्‍ध कराने की भी पेशकश की थी। 

Latest India News