A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नोटबंदी और ‘देशबंदी’ से BJP सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए: राहुल गांधी

नोटबंदी और ‘देशबंदी’ से BJP सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने नोटबंदी और ‘देशबंदी’ (लॉकडाउन) से अनगिनत घर उजाड़ दिए।

नोटबंदी और ‘देशबंदी’ से BJP सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए: राहुल गांधी- India TV Hindi Image Source : PTI नोटबंदी और ‘देशबंदी’ से BJP सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए: राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने नोटबंदी और ‘देशबंदी’ (लॉकडाउन) से अनगिनत घर उजाड़ दिए। उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज की एक छात्रा की कथित खुदकुशी की खबर साझा करते हुए एक ट्वीट में यह बात कही।

ट्वीट में राहुल गांघी ने लिखा, ‘‘इस अत्यंत दुखद घड़ी में इस छात्रा के परिजनों को मेरी संवेदनाएं। जानबूझकर की गयी नोटबंदी और देशबंदी से भाजपा सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए। यही सच्चाई है।’’ 

कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की, उसके मुताबिक, तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाली लेडी श्रीराम कॉलेज की एक छात्रा ने पिछले दिनों परिवार की आर्थिक तंगी के चलते कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।

वहीं, इससे पहले 8 नवंबर को राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कहा था, "नोटबंदी PM की सोची समझी चाल थी ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूँजीपतियों का लाखों करोड़ रुपय क़र्ज़ माफ़ किया जा सके।"

ट्वीट में नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी ने लिखा था, "ग़लतफ़हमी में मत रहिए- ग़लती हुई नहीं, जानबूझकर की गयी थी। इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए।"

Latest India News