A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राहुल गांधी ने दिखाई कोरोना से मौत के आंकड़ों की तस्वीर, कहा- गुजरात मॉडल की खुली पोल

राहुल गांधी ने दिखाई कोरोना से मौत के आंकड़ों की तस्वीर, कहा- गुजरात मॉडल की खुली पोल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस से होने वाली मौंतों के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात मॉडल की पोल खुल गई है। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। लगातार बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। संक्रमण के देश में हर रोज करीब 300 मौतें हो रही हैं। ऐसे विपक्ष भी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश कर रहा है। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस से होने वाली मौंतों के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात मॉडल की पोल खुल गई है। 

राहुल गांधी ने कांग्रेस सरकार वाले राज्यों में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की दर की भाजपा शासित गुजरात में कोरोना वायरस से मौतों की दर के साथ तुलना करते हुए गुजरात मॉडल पर सवाल उठाए। राहुल गांधी का गुजरात मॉडल पर निशाना साधना एक तरह से उनका दोहरा वार है। इससे वह भाजपा की गुजरात सरकार और पीएम मोदी, दोनों पर निशाना साध रहे हैं। क्योंकि, गुजरात मॉडल की पहचान पीएम मोदी से ही है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "गुजरात में मौत की दर 6.25 फीसदी है जबकि महाराष्ट्र में 3.75, राजस्थान में 2.32, पंजाब में 2.17, पुडुचेरी में 1.98, झारखंड में 0.5 और छत्तीसगढ़ में 0.35 फीसदी है। यह गुजरात मॉडल की पोल खोलता है।"

हालांकि, आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में ही हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण कुल 4128 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर गुजरात में सबसे ज्यादा 1505 मौतें हुई है।

Latest India News