A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Railways Coaches को कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाने का आइडिया किसका था? रेलमंत्री ने दी जानकारी

Railways Coaches को कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाने का आइडिया किसका था? रेलमंत्री ने दी जानकारी

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि पीपीई किट, मास्क, टेस्टिंग किट और ऐसी तमाम चीजों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने खुद आगे चलकर संभी संबंधित लोगों का मार्गदर्शन किया।

Piyush Goyal- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Rail Minister Piyush Goyal

नई दिल्ली. शुक्रवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इंडिया टीवी से बातचीत की। इस दौरान जब उनसे रेलवे कोचों को isolation वार्ड बनाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया, "प्रधानमंत्री जी ने खुद ही रेल कोच को आइसोलेशन वार्ड बनाने के सुझाव हमें दिया था, उन्होंने मुझे खुद इसको लेकर फोन किया था।"

उन्होंने कहा कि जब लगा वेंटीलेटर की कमी आ सकती है, तो प्रधानमंत्री जी ने टीम को लगाया और पर्याप्त मात्रा में वेंटीलेटर सनिश्चित करने को कहा। ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सिजीन में बदलने के लिए क्या करना पड़ेगा, इसके लिए पूरी टीम को दिन-रात बैठाया और हल निकालने के लिए कहा।

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि पीपीई किट, मास्क, टेस्टिंग किट और ऐसी तमाम चीजों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने खुद आगे चलकर संभी संबंधित लोगों का मार्गदर्शन किया।

Latest India News