A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कल से कई और स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है रेलवे, जानिए रूट और टाइमिंग

कल से कई और स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है रेलवे, जानिए रूट और टाइमिंग

कल 21 अक्टूबर से भी देश के विभिन्न रूटों पर भारतीय रेलवे द्वारा नई स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। ये सभी ट्रेनें पूरी तरह रिजर्व हैं, इनमें यात्रा के लिए सीट पहले से रिजर्व करवानी होगी।

Railway festive season new special trains list routes timings details । कल से कई और स्पेशल ट्रेन शुर- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Railway festive season new special trains list routes timings details । कल से कई और स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है रेलवे, जानिए रूट और टाइमिंग

नई दिल्ली. दशहरा, दीपावली व छठ पूजा के पर्व को अब कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में यात्रियों को आने-जाने में कोई असुविधा न हो इसको ध्यान में रखकर भारतीय रेलवे लगातार नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रहा है। कल 21 अक्टूबर से भी देश के विभिन्न रूटों पर भारतीय रेलवे द्वारा नई स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। ये सभी ट्रेनें पूरी तरह रिजर्व हैं, इनमें यात्रा के लिए सीट पहले से रिजर्व करवानी होगी। आइए आपको बताते हैं इन स्पेशल ट्रेनों के रूट और टाइम।

  1. 09613/09614 अजमेर- अमृतसर- अजमेर एक्सप्रेस - हफ्ते में दो दिन - ये स्पेशल ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन से 21 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच हर सोमवार और बुधवार को 17.55 बजे चलेगी जबकि अमृतसर से ये ट्रेन 23 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच हर शुक्रवार और रविवार को 17.50 बजे चलेगी।
  2. 01033/01034 पुणे- दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस - सप्ताहिक- पुणे से ये स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच बर बुधवार को 16.45 बजे चलेगी जबकि दरभंगा से ये ट्रेन 23 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच हर शुक्रवार को शाम 16.45 बजे चलेगी।
  3. 02819/02820 - भुवनेश्वर- आनंद विहार- भुवनेश्वर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस- हफ्ते में दो दिन- भुवनेश्वर से ये ट्रेन 21 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच हर बुधवार और रविवार को दोपहर 15.40 पर चलेगी जबकि दिल्ली के आनंद विहार ट्रमिनल से ये ट्रेन 23 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच हर शुक्रवार और मंगलवार को चलेगी।
  4. 08311/08312- संभलपुर- मंडुवाडीह- संभलपुर स्पेशल एक्सप्रेस- हफ्ते में दो दिन - संभलपुर से ये ट्रेन 21 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच हर बुधवार और रविवार को दोपहर 13.10 बजे चलेगी जबकि मंडुवाडीह से ये ट्रेन 22 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच हर गुरुवार और सोमवार को दोपहर 15.00 बजे चलेगी।
  5. 04092/04091 नई दिल्ली- जयनगर- नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस- हफ्ते में दो दिन- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन 21 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच हर बुधवार और शनिवार को सुबह 9.20 पर चलेगी जबकि जयनगर से ये ट्रेन 22 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच हर गुरुवार और रविवार को दोपहर 15.30 बजे चलेगी।
  6. 04030/04029 दिल्ली- मुजफ्फरपुर- दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस- हफ्ते में दो दिन- दिल्ली रेलवे स्टेशन से ये  ट्रेन 21 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच हर बुधवार और शनिवार को दोपहर 13.45 पर चलेगी जबकि मुजफ्फरपुर से ये ट्रेन 22 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच हर गुरुवार और रविवार को शाम 16.45 बजे चलेगी।
  7. 84412/84411 दिल्ली- सहरसा- दिल्ली सुविधा सुपरफास्ट स्पेशल- हफ्ते में दो दिन - दिल्ली जं से ये ट्रेन 21 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच हर बुधवार और रविवार को रात 23.00 बजे चलेगी जबकि सहरसा से ये ट्रेन 22 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच हर गुरुवार और सोमवार को रात 22.15 बजे चलेगी।
  8. 04624/04623 अमृतसर- सहरसा- अमृतसर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस- हफ्ते में दो दिन- अमृतसर रेलवे स्टेशन से ये  ट्रेन 21 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच हर बुधवार और शनिवार को सुबह 5.45 पर चलेगी जबकि सहरसा से ये ट्रेन 22 अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच हर गुरुवार और रविवार को शाम 14.30 बजे चलेगी।
  9. 08215/08216 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन- सप्ताहिक- दुर्ग रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन 21 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच हर बुधवार को सुबह 9 बजे चलेगी जबकि जम्मू तवी से से ये ट्रेन 23 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच हर शुक्रवार को सुबह 5 बजे चलेगी।
  10. 02191/02192 जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- सप्ताहिक- जबलपुर से ये ट्रेन 21 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच हर बुधवार को शाम 18.55 बजे चलेगी जबकि हरिद्वार से ये ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच हर गुरुवार को शाम 16.20 बजे चलेगी।

Latest India News