A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय डाक की सहायता से इस खास सेवा को शुरू करने पर रेलवे कर रहा विचार

भारतीय डाक की सहायता से इस खास सेवा को शुरू करने पर रेलवे कर रहा विचार

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश भर में घर तक सामान पहुंचाने के लिए रेलवे, भारतीय डाक की सेवाओं के इस्तेमाल पर विचार कर रहा है। 

Railways planning to start goods delivery to home with the help of Indian Post । भारतीय डाक की सहायत- India TV Hindi Image Source : FILE भारतीय डाक की सहायता से घर तक सामान पहुंचाने की सेवा शुरू करने पर रेलवे कर रहा विचार

नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश भर में घर तक सामान पहुंचाने के लिए रेलवे, भारतीय डाक की सेवाओं के इस्तेमाल पर विचार कर रहा है। महाराष्ट्र में मध्य रेलवे द्वारा इस प्रकार की परियोजना चलाई गई थी।

पढ़ें- क्या नेपाल को दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहता है चीन?

मध्य रेलवे और भारतीय डाक की संयुक्त सेवा ‘भारतीय डाक रेलवे पार्सल सेवा’ का इस्तेमाल लॉकडाउन के दौरान दो वेंटिलेटर को नागपुर से मुंबई भेजने के लिए किया गया था। घर से घर तक सामान पहुंचाने की इस सेवा में चौबीस घंटे लगे थे।

पढ़ें- पाकिस्तान से आई आतंकियों की नई रेट लिस्ट, 5 लाख तक तय की गई है सैलरी

यादव ने संवाददाताओं से कहा, “इस घर से घर तक सामान पहुंचाने की सेवा है। मध्य रेलवे ने पायलट परियोजना की थी और अब हम इसे पूरे देश में शुरू करना चाहते हैं।” उन्होंने कहा, “हम इसे डाक सेवा के सहयोग से करना चाहते हैं। वह कम दूरी तक यह कार्य करते हैं, रेलवे के छोर से दूसरे छोर तक लंबी दूरी के लिए कर सकती है।”

Latest India News