A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जयपुर से PM मोदी ने फूंका राजस्थान विधानसभा चुनावों का बिगुल, कांग्रेस को कहा 'बेलगाड़ी'

जयपुर से PM मोदी ने फूंका राजस्थान विधानसभा चुनावों का बिगुल, कांग्रेस को कहा 'बेलगाड़ी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित एक रैली के जरिए सूबे में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया...

PM नरेंद्र मोदी, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया | PTI- India TV Hindi PM नरेंद्र मोदी, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया | PTI

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित एक रैली के जरिए सूबे में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राज्य की वसुंधरा राजे सरकार की जमकर तारीफ की और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। अपने भाषण के दौरान PM मोदी नेपूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अब कांग्रेस को 'बेल गाड़ी' कहने लगे हैं क्योंकि पार्टी के कई नेता जमानत पर हैं। आइए, जानते हैं PM मोदी ने अपने भाषण के दौरान क्या-क्या कहा:

Live Updates​

  • आज योजनाएं सिर्फ कागजी नहीं जनजन तक पहुंचती हैं।
  • अब सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिलता है।
  • पिछली सरकार ने राजस्थान को कहां छोड़ा था भूलना मत
  • अब योजनाएं ना लटकती है, ना भटकती हैं, ना अटकती हैं
  • करीब 2100 करोड़ से अधिक 13 योजनाओं का शिलान्यास करने का अवसर मिला।
  • पिछले चार सालों से राजस्थान दो गुनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। 
  • पीएम मोदी जनता  के बीच अपनी बात रख रहे हैं।
  • जयपुर पहुंच कर पीएम मोदी ने करीब 2100 करोड़ की छह योजनाओं का शिलान्यास किया है।
  • पीएम मोदी जयपुर पहुंच चुके हैं।

 

33 जिलों से कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थिय पहुंचे जयपुर

सरकार ने प्रदेश के 33 जिलों से लाभार्थियों को जयपुर में प्रधानमंत्री से संवाद करने के स्थान तक लाने के लिए 5579 बसों का प्रबंध किया था। सामान्य प्रशासन विभाग के एक आदेश के अनुसार, 33 जिलों से लाभार्थियों को जयपुर लाने के लिए राज्य सरकार ने 722.53 लाख रुपये खर्च किए। आदेश के अनुसार लाभार्थियों को जयपुर लाने वाली बसों को 20 रूपए प्रति किलोमीटर का भुगतान किया जाएगा और इससे राजकीय कोष पर लगभग 7.2 करोड़ का खर्च होगा।

अधिकतर बसें अलवर, उदयपुर और अजमेर से आने की संभावना

अधिकतर बसें अलवर, उदयपुर और अजमेर से आने की संभावना है। अकेले जयपुर से लाभार्थियों को लाने के लिए 532 बसें चक्कर लगाएगी। आदेश के अनुसार उज्जवला योजना के तहत पारंपरिक खाना पकाने की जगह एलपीजी सिलेंडर का आंशिक खर्चा तेल कंपनियों द्वारा वहन किया जाएगा। हालांकि एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ने इस आदेश का विरोध जताते हुए कहा कि जिला अधिकारी उन पर अनुचित और अवैध मांगों का दबाव बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के लिए शहर में कडे सुरक्षा बंदोबस्त

राजस्थान के एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक सिंह गहलोत ने कहा,‘‘तेल कंपनिया को इस खर्चे को वहन करना चाहिए लेकिन जिला रसद अधिकारी इन अनुचित और अवैध मांगों को मानने के लिए दबाव बना रहे हैं। हमने मुख्य सचिव को इस बारे में पत्र लिखा है। मुख्य सचिव ने हमें सब तरह की सहायता का भरोसा दिलाया है।’’ वहीं प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए शहर में कडे सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एनआरके रेड्डी ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

सवाई मान सिंह स्टेडियम के पास बनाए गए दो हेलीपेड

प्रधानमंत्री के सभा स्थल के पास सवाई मान सिंह स्टेडियम में दो हेलीपेड बनाए गए हैं। सभी संवेदनशील इलाकों में भारी सुरक्षा बल तैनात कर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना की चेतावनी अस्थायी नियंत्रण कक्ष को दी जा सकेगी। रेड्डी ने कहा, ‘‘हमने आसपास के 18 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बुलाया है, ये सभी अधिकारी पूर्व में जयपुर में तैनात रह चुके हैं और शहर की भौगोलिक स्थितियों से वाकिफ हैं।

Latest India News