A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजधानी और शताब्दी सहित कुछ स्पेशल ट्रेनों का समय बदला, जानिए नया शेड्यूल

राजधानी और शताब्दी सहित कुछ स्पेशल ट्रेनों का समय बदला, जानिए नया शेड्यूल

परिचालन कारणों के चलते राजधानी और शताब्दी सहित कुछ विशेष ट्रेनों के समय में 1 दिसंबर से बदलाव किया गया है।

राजधानी और शताब्दी सहित कुछ स्पेशल ट्रेनों का समय बदला, जानिए नया शेड्यूल- India TV Hindi Image Source : PTI राजधानी और शताब्दी सहित कुछ स्पेशल ट्रेनों का समय बदला, जानिए नया शेड्यूल

मुंबई: परिचालन कारणों के चलते राजधानी और शताब्दी सहित कुछ विशेष ट्रेनों के समय में 1 दिसंबर से बदलाव किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने रविवार को कहा कि ट्रेन नंबर 02951/02952 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस (दैनिक) शाम 5.30 के बजाय शाम 5 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी। दोनों ओर से ट्रेन का बोरीवली स्टेशन पर अतिरिक्त हॉल्ट होगा।

राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस का समय बदला

सुमित ठाकुर ने बताया कि ऐसे ही ट्रेन संख्या 02953/02954 मुंबई सेंट्रल- हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस (दैनिक) शाम 5.40 बजे के बजाय शाम 5.10 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी। इसके साथ ही ठाकुर ने बताया कि इस ट्रेन का अंधेरी स्टेशन पर होने वाला हॉल्ट अब नहीं हुआ करेगा। अब यह ट्रेन अंधेरी स्टेशन पर नहीं रुका करेगी।

शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस का भी समय बदला

पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन संख्या 02009/02010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन) सुबह 6.30 बजे के बजाय मुंबई सेंट्रल से सुबह 6.40 बजे प्रस्थान किया करेगी। यह सभी बदलाव एक दिसंबर से लागू हो जाएंगे। ऐसे में अगर आप 1 दिसंबर या उसके बाद इन ट्रेनों में सफर करने वाले हैं, तो टाइमिंग का ध्यान जरूर रखें।

कुछ नई ट्रेन भी चलेंगी

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे द्वारा लगातार यात्रियों की सहूलियत के लिए स्पेशल ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया भी जा रहा है। अब भारतीय रेल द्वारा कुछ और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है। तो चलिए हम आपको एक नजर में बताते हैं किन रूट्स पर किया जाने वाला है नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन।

किन रूट्स पर होगा नई ट्रेनों का संचालन
  • 02422 - जम्मू तवी से अजमेर प्रतिदिन 
  • 02421- अजमेर से जम्मू तवी प्रतिदिन
  • 02237- वाराणसी से जम्मू तवी प्रतिदिन
  • 02238- जम्मू तवी से वाराणसी प्रतिदिन
  • 04041- दिल्ली से देहरादून प्रतिदिन
  • 04042- देहरादून से दिल्ली प्रतिदिन
  • 02231- लखनऊ से चंडीगढ़ प्रतिदिन
  • 02232- चंडीगढ़ से लखनऊ प्रतिदिन
  • 02448- निजामुद्दीन से मानिकपुर प्रतिदिन
  • 02447- मानिकपुर से निजामुद्दीन प्रतिदिन
  • 04321- बरेली से भुज (सोम,बुझ, शुक्र, रवि)
  • 04322- भुज से बरेली (बुध, शुक्र,शनि,रवि)
  • 04311- बरेली से भुज (मंगल, गुरु, शनि)
  • 04312- भुज से बरेली (सोम, मंगल,गुरु)
  • 02331- हावड़ा से जम्मू तवी (मंगल, शुक्र, शनि)
  • 02332- जम्मू तवी से हावड़ा (गुरु, रवि, सोम)
  • 02323- हावड़ा से बाड़मेर - शुक्रवार
  • 02324- बाड़मेर से हावड़ा- बुधवार
  • 03019- हावड़ा से काठगोदाम- प्रतिदिन
  • 03020- काठगोदाम से हावड़ा- प्रतिदिन
  • 04131- प्रयागराज से उधमपुर- मंगल, शनि
  • 04132- उधमपुर से प्रयागराज- बुध, रवि
  • 04113- प्रयागराज से देहरादून (सोम,बुध, शुक्र)
  • 04114- देहरादून से प्रयागराज (मंगल, गुरु, शनि)
  • 04185- ग्वालियर से बरौनी- प्रतिदिन- 1 से 15 दिसंबर तक
  • 04186- बरौनी से ग्वालियर- प्रतिदिन- 2 से 16 दिसंबर तक
  • 04185- ग्वालियर से बरौनी- सोम, गुरु को छोड़कर प्रतिदिन- 16 से 30 दिसंबर तक
  • 04186- बरौनी से ग्वालियर- मंगल, शुक्र को छोड़कर प्रतिदिन- 17 से 31 दिसंबर तक

Latest India News