A
Hindi News भारत राष्ट्रीय लखनऊ महापंचायत के लिए रवाना होने से पहले राकेश टिकैत का बड़ा बयान

लखनऊ महापंचायत के लिए रवाना होने से पहले राकेश टिकैत का बड़ा बयान

राकेश टिकैत ने कहा कि वो कल लखनऊ में होने वाली महापंचायत के लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारा सिर्फ एक मुद्दा माना है।

Highlights

  • कल लखनऊ में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत होंगे शामिल
  • संयुक्त किसान मोर्चा बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा करेगा- राकेश टिकैत

नई दिल्ली. कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद भी प्रदर्शनकारी किसान अभी पीछे हटने के मूड में नहीं है। किसान नेता राकेश टिकैत ने आज गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों का सिर्फ एक मुद्दा सरकार ने माना है, अन्य मुद्दे अभी बाकी हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कानून वापस लिए गए हैं। आज संयुक्त किसान मोर्चा बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा करेगा। हमारे सारे मुद्दों में से केवल एक मुद्दा कम हुआ है, बाकी मुद्दे अभी बाकी है। किसानों पर दर्ज़ मुकदमें और जिन किसानों की मृत्यु हुई ये मुद्दे महत्वपूर्ण है। राकेश टिकैत ने कहा कि वो कल लखनऊ में होने वाली महापंचायत के लिए जा रहे हैं।

गुरुनाम सिंह चढ़ूनी बोले- आज बनाएंगे आगे का प्लान
किसान नेता गुरुनाम सिंह चढ़ूनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक MSP पर कोई बात नहीं कही गई है। आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को लेकर और किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को लेकर भी कोई बात नहीं हुई है। हम आज की बैठक में आगे का एक्शन प्लान बनाएंगे।

 

Latest India News