A
Hindi News भारत राष्ट्रीय संसद से कानून बनाकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जाना चाहिए: विहिप

संसद से कानून बनाकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जाना चाहिए: विहिप

विश्व हिन्दू परिषद ने आज कहा कि उसका दृढ़ मत है कि सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर संसद से कानून बनाकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जाना चाहिए और सभी राजनीतिक दलों को मिलकर इसे पूरा करना चाहिए।

Pravin togadia- India TV Hindi Image Source : PTI Pravin togadia

नयी दिल्ली: अयोध्या विवाद पर उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी के बीच विश्व हिन्दू परिषद ने आज कहा कि उसका दृढ़ मत है कि सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर संसद से कानून बनाकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जाना चाहिए और सभी राजनीतिक दलों को मिलकर इसे पूरा करना चाहिए। 

देश-विदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगडि़या ने संवाददाताओं से कहा कि हमारा दृढ़ मत है कि भारत की संसद कानून बनाए और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरदार बल्लभ भाई पटेल और उस समय के राष्ट्रपति ने सोमनाथ में मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था, हम उम्मीद करते हैं कि उसी प्रकार संसद में कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण हो। 

तोगडि़या ने कहा, 'मेरा सम्पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इस दिशा में पहल करेगी।' उन्होंने कहा कि पालमपुर में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में संसद के जरिये राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने की बात कही गयी थी। अब तक भाजपा उस संकल्प पर बनी हुई है। 

विहिप नेता ने कहा कि हमारा विचार है कि वचन के पक्के मोदी और उनकी पार्टी संसद में कानून लाकर हिन्दुओं की आकांक्षाओं को पूरा करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। अब योगी और मोदी मिलकर इस कार्य को पूरा करेंगे। विश्व हिन्दू परिषद ने चार अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर देश के 5000 तालुकों, तहसीलों और ब्लाकों में कार्यक्रम आयोजित करेगी और लोगों के समक्ष संसद से कानून बनाकर राम मंदिर के निर्माण के संकल्प को दोहराएगी । 

ये भी पढ़ें

योगी को CM बनाने पर अमेरिकी अखबार ने की आलोचना, भारत की तीखी
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 600 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला शातिर ठग

CM योगी का फरमान, 'सरकारी दफ्तरों में लगेंगे बायोमिट्रिक सिस्टम और CCTV'
'जो जुल्म हमारी कौम पर पिछली सरकार में हुआ, वह इस सरकार में नहीं होगा'
Video देखिए....लव जिहाद के सवाल पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ
अयोध्या विवाद: श्रीराम जन्मभूमि न्यास ने ठुकराया बातचीत का सुझाव

Latest India News