A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजस्थान के सरकारी अस्पताल में चूहों ने नवजात बच्चे की अंगुलियां चबाईं

राजस्थान के सरकारी अस्पताल में चूहों ने नवजात बच्चे की अंगुलियां चबाईं

राजस्थान के एक सरकारी अस्पताल से दिल दहला देने वाली खबर आई है जो इन अस्पतालों में जरूरी इंतजामों की पोल भी खोलती है।

Representative Image- India TV Hindi Representative Image

जयपुर: राजस्थान के एक सरकारी अस्पताल से दिल दहला देने वाली खबर आई है जो इन अस्पतालों में जरूरी इंतजामों की पोल भी खोलती है। राजस्थान के बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में चूहों ने 4 दिन के नवजात बच्चे की अंगुलियां चबा लीं। अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम जहिर न करने की शर्त पर कहा कि यह घटना सोमवार को राजधानी जयपुर से 500 किलोमीटर दूर बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल में हुई।

प्रियंका नामक युवती ने 4 दिन पहले एक लड़के को जन्म दिया था। सोमवार सुबह 5 बजे के करीब चूहों ने बच्चे की अंगुलियां चबा लीं। इस घटना के दौरान कमरे में बिजली नहीं थी और बिजली आने के बाद परिवार वालों को इसका पता चला। इसके बाद परिवार ने अस्पताल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

अस्पताल के कार्यकारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (PMO) ने कहा, ‘मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई गई है। समिति में डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ शामिल है।’

Latest India News