A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 500-2000 के बाद अब जल्द ही बाजार में आएगा 1000 का नया नोट

500-2000 के बाद अब जल्द ही बाजार में आएगा 1000 का नया नोट

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और सरकार 1000 रुपये के नए नोट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इन नए नोटों को जनवरी में ही लॉन्च किय जाना था,

new note- India TV Hindi new note

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और सरकार 1000 रुपये के नए नोट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इन नए नोटों को जनवरी में ही लॉन्च किय  जाना था, लेकिन 500 रुपये की सप्लाई के दबाव को देखते हुए इसे टाल दिया गया।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक 8 नवंबर को बंद किए गए 1000 के पुराने नोट की जगह नए नोट लाए जाने की तैयारी चल रही है और आरबीआई ने इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। हालांकि अभी ये तय नहीं है कि बाजार में ये नए नोट कब आएंगे।

Also read:

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद 15.44 लाख करोड़ रुपए की करेंसी चलन से बाहर हो गई थी और 500-1000 के पुराने नोट बंद कर दिए गए थे। इनकी जगह 500 और 2000 के नए नोट बाजार में आए थे।

Latest India News