A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Rajasthan Board 12th Results: 12वीं आर्ट्स का परीक्षा परिणाम देखने के लिए क्लिक करें rajresults.nic.in

Rajasthan Board 12th Results: 12वीं आर्ट्स का परीक्षा परिणाम देखने के लिए क्लिक करें rajresults.nic.in

राजस्‍थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने आज दोपहर 12 वीं कला वर्ग (12th Arts) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 5 लाख 86 हजार 369 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

RBSE result 2017- India TV Hindi Image Source : RBSE RBSE result 2017

RBSE 12th Arts Result 2017 : राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने आज दोपहर 12 वीं कला वर्ग (12th Arts) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 5 लाख 86 हजार 369 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। आज 12 वीं के जारी हुए नतीजों में 89.05 छात्र सफल घोषित हुए है। राजस्‍थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस साल 12 वीं कला वर्ग (12th Arts)  के रिजल्‍ट की खास बात ये रही है कि छात्र और छात्राओं दोनों का सफलता प्रतिशत 2 फीसदी से अधिक रहा है। इस साल 12 वीं कला वर्ग (12th Arts)  के रिजल्‍ट में छात्रों ने पिछली साल से बेहतर प्रदर्शन किया है और 87. 04 फीसदी छात्र सफल रहे हैं,जो कि पिछले साल के परीक्षा परिणाम से 2.50 फीसदी अधिक रहा है। इसी तरह से छात्राओं की सफलता का प्रतिशत भी इस बार दो फीसदी अधिक रहा है और 12 वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में इस बार 91.35 फीसदी छात्राएं सफल रही हैं। 
  
RBSE 12th Arts Result 2017 का परीक्षा परिणाम देखने के लिए क्लिक करें  : RBSE 12th Arts Result 2017 का परीक्षा परिणाम देखने के लिए आप राजस्‍थान शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rajresults.nic.in/  पर क्लिक करें। यहां आपको Senior Secondary (Arts)- 2017 Result के लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप लिंक क्लिक करेंगे आपके सामने परीक्षा परिणाम के लिए आपका रोल नंबर पूछा जाएगा। आप संबंधित बॉक्‍स का प्रयोग करते हुए इसमें अपना रोल नंबर लिख दीजिए और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए। ऐसा करते ही कुछ देर बाद आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने आ जाएगा।
 
गौरतलब है कि बोर्ड इससे पहले 12 वीं विज्ञान वर्ग और कार्मस के परिणाम पहले ही जारी कर चुका है। राजस्‍थान बोर्ड में 12 वीं कला वर्ग (12th Arts)  की परीक्षा में सबसे अधिक छात्र शामिल होते हैं। इस बार 12 वीं कला वर्ग के लिए 5 लाख 86 हजार 312 छात्र शामिलए हुए।
 
 50 साल में पहली बार नहीं जारी होगी मेरिट list : 12 वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम तो जारी कर दिया गया है लेकिन राजस्‍थान शिक्षा बोर्ड हर बार की तरह इस बार  स्‍टेट और डिस्ट्रिक्‍ट लेवल पर जारी होने वाली मेरिट लिस्‍ट इस बार जारी नहीं कर रहा है,ऐसा राजस्‍थान बोर्ड के इतिहास में पिछले 50 सालों में पहली बार हो रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनो बोर्ड प्रबंधन ने मंडल की बैठक में मेरिट लिस्‍ट नहीं जारी करने का फैसला पहले ही ले लिया था।

Latest India News