A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल होगी नोटबंदी और कैशलेस

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल होगी नोटबंदी और कैशलेस

जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर आगामी शिक्षा सत्र से बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में नोटबंदी और कैशलेस योजना को शामिल करेगा। (देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें) बोर्ड की सचिव मेघना

books- India TV Hindi books

जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर आगामी शिक्षा सत्र से बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में नोटबंदी और कैशलेस योजना को शामिल करेगा।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने आज पीटीआई भाषा से बातचीत में कहा कि बदलते परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों को नोटबंदी और कैशलेस योजना के बारे में जानकारी होनी चाहिए। ऐसे में बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय की पाठ्यपुस्तक में नोटबंदी और कैशलेस विषय को शामिल करने का निर्णय लिया है।

बोर्ड ने इस विषय पर पाठ तैयार करने के लिए सम्बधित लेखकों को निर्देश दे दिये हैं। चौधरी ने बताया कि आगामी शिक्षा सत्र से बारहवीं कक्षा में अर्थशास्त्र विषय लेने वाले विद्यार्थी नोटबंदी और कैशलेस विषय का अध्ययन करेंगे।

Latest India News