A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 9.2 लाख करोड़ के नये नोट बैंकिंग सिस्टम में आए: उर्जित पटेल

9.2 लाख करोड़ के नये नोट बैंकिंग सिस्टम में आए: उर्जित पटेल

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल आज वित्तीय मामलों से संबंधित संसदीय स्थाई समिति के सामने पेश हुए। उन्होंने नोटबंदी और उसके बाद के हालातों की जानकारी दी।

Urjit patel- India TV Hindi Image Source : PTI Urjit patel

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) के गवर्नर उर्जित पटेल आज वित्तीय मामलों से संबंधित संसदीय स्थाई समिति के सामने पेश हुए। उन्होंने नोटबंदी और उसके बाद के हालातों की जानकारी दी। 

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

उर्जित पटेल ने वीरप्प मोईली की अध्यक्षता वाली स्थाई समिति को बताया कि अभी तक कुल 9.2 लाख करोड़ के नए नोट बैंकिंग सिस्टम में आ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक आरबीआई के गवर्नर ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि बैंकिंग सिस्टम कब तक नार्मल हो जाएगा।

​पढ़ें:- ​जब मनमोहन सिंह ने उर्जित पटेल का किया बचाव

आरबीआई गवर्नर ने इस बात का भी जवाब नहीं दिया कि नोटबंदी के बाद से अबतक कितने पुराने नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं। वहीं विपक्ष के कई सदस्य आरबीआई गवर्नर के जवाब से संतुष्ट नहीं थे। उनका कहना था कि कि स्टैंडिंग कमेटी के सामने आरबीआई गवर्नर को एकबार फिर से बुलाया जाए।

Latest India News