A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आरएसएस से संबद्ध किसानों की इकाई ने गुजरात में जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी

आरएसएस से संबद्ध किसानों की इकाई ने गुजरात में जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर भाजपा सरकार किसानों के मुद्दों पर ध्यान नहीं देती है तो वह गुजरात में आंदोलन करेंगे।

RSS, farmers, agitation, Gujarats- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE RSS-affiliated farmers body warns of agitation in Gujarats

अहमदाबाद (गुजरात): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर भाजपा सरकार किसानों के मुद्दों पर ध्यान नहीं देती है तो वह गुजरात में आंदोलन करेंगे। राज्य में इस किसान इकाई से लगभाग पांच लाख सदस्य जुड़े हुए हैं।

किसानों की मुख्य मांगों में न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुसार तत्काल खरीफ (ग्रीष्मकालीन) फसल की खरीददारी, खाद के दामों में कमी, फसल नुकसान का सर्वेक्षण और कृषि संबंधित उत्पादों से जीएसटी हटाना शामिल है। 

बीकेएस के अध्यक्ष विट्ठल दुधात्रा ने बताया कि यह इकाई 15 अक्टूबर को रैलियां आयोजित करेगी और प्रत्येक जिले में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेगी। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार इस पर कदम नहीं उठाती है तो हम आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन शुरू करेंगे।

Latest India News