A
Hindi News भारत राष्ट्रीय RSS विचारक मनमोहन वैद्य का बयान, 'आरक्षण खत्म होना चाहिए, सबको मिले समान अवसर'

RSS विचारक मनमोहन वैद्य का बयान, 'आरक्षण खत्म होना चाहिए, सबको मिले समान अवसर'

आरएसएस विचारक मनमोहन वैद्य ने आरक्षण पर एक बड़ा बयान दिया है। मनमोहन वैद्य ने कहा कि आरक्षण खत्म होना चाहिए और सबको समान अवसर मिलना चाहिए।

RSS- India TV Hindi RSS

नई दिल्ली: आरएसएस विचारक मनमोहन वैद्य ने आरक्षण पर एक बड़ा बयान दिया है। मनमोहन वैद्य ने कहा कि आरक्षण खत्म होना चाहिए और सबको समान अवसर मिलना चाहिए। संविधान निर्माता डॉ़. भीमराव अंबेडकर भी आरक्षण खत्म करने के पक्ष में थे।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें) 

शुक्रवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में वैद्य ने कहा कि आरक्षण को खत्म करके एक ऐसी व्यवस्था लाने की जरूरत है जिसमें सबको समान अवसर और शिक्षा मिले। मनमोहन वैद्य़ ने कहा कि आरक्षण से सबको समान अवसर नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि आरक्षण अलगाववाद बढ़ाता है।

वीडियो: मनमोहन वैद्य ने क्या कहा

हालांकि बाद में संघ की तरफ से खुद मनमोहन वैद्य़ और दत्तात्रेय होसाबले ने इसपर सफाई दी। इन्होने कहा कि जबतक समाज में पिछड़े और दलित वर्ग का उत्थान नहीं हो जाता है तबतक आरक्षण जारी ऱखना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

Latest India News