A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दशमेश रेजीमेंट ने ली RSS नेता जगदीश गगनेजा की मौत की जिम्मेदारी

दशमेश रेजीमेंट ने ली RSS नेता जगदीश गगनेजा की मौत की जिम्मेदारी

जालंधर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की पंजाब इकाई के उप प्रमुख अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा की हत्या की जिम्मेदारी दशमेश रजिमेंट नामक संगठन ने ली है। गगनेजा को सिख तथा सिख पंथ का

jagdish gagneja- India TV Hindi jagdish gagneja

जालंधर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की पंजाब इकाई के उप प्रमुख अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा की हत्या की जिम्मेदारी दशमेश रजिमेंट नामक संगठन ने ली है। गगनेजा को सिख तथा सिख पंथ का विरोधी करार देते हुए संगठन ने कहा है कि यही कारण है कि संघ नेता को मौत की सजा दी गई है।

दशमेश रेजिमेंट के राजिंदर सिंह जिंदा नामक व्यक्ति ने पीटीआई सहित सभी प्रमुख मीडिया हाउस में मेल भेज कर यह जिम्मेदारी ली है। इसमें जिंदा ने यह भी कहा है कि लुधियाना के शिव सेना नेता दुर्गा प्रसाद गुप्त तथा संघ की शाखा पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी यह संगठन लेता है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

जिंदा ने पंजाबी भाषा में भेजे मेल में कहा है, ‘गगनेजा सिख और सिख पंथ विरोधी था। उसने प्रदेश के गांव गांव तक संघ की शाखाओं का विस्तार कर दिया था और वह सिख तथा पंथ दोनों को हिंदू धर्म का हिस्सा बनाने की कोशिश कर रहा था। इसलिए संगठन ने गगनेजा को मारा है।’ संगठन ने यह भी कहा है, गगनेजा के अलावा लुधियाना के शिवसेना नेता दुर्गा प्रसाद गुप्त ने भी ऐसा ही किया था और यही कारण है कि उन्हें भी मारने का बीडा संगठन ने उठाया था, हालांकि वह बच गये। लुधियाना में संघ की शाखा पर भी संगठन ने ही हमला किया था।

दूसरी ओर पुलिस सूत्रों के हवाले मिली जानकारी में कहा गया है कि रेजिमेंट दशमेश एट जीमेल डॉट कॉम से आये इस मेल को पुलिस आयुक्त ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए जांच के लिए भेज दिया है और जल्दी ही उस आईपी एड्रेस का पता लगाया जाएगा जिससे यह मेल भेजा गया है।

Latest India News