A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गाजियाबाद में अब 5 जुलाई को खुलेंगे स्कूल, गर्मी को देखते हुए डीएम ने बढ़ाई छुट्टियां

गाजियाबाद में अब 5 जुलाई को खुलेंगे स्कूल, गर्मी को देखते हुए डीएम ने बढ़ाई छुट्टियां

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां 2 दिन और बढ़ा दी हैं।

school kids- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतिकात्मक तस्वीर

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां 2 दिन और बढ़ा दी हैं। अब स्कूल 5 जुलाई को खुलेंगे। इससे पहले भी गाजियाबाद जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी 2 दिन बढ़ा दी थी और 3 जुलाई को स्कूल खोलने के निर्देश दिए थे, लेकिन गर्मी से राहत न मिलती देख अब छुट्टियां दो दिन और बढ़ा दी गई हैं। अब कक्षा आठ तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 5 जुलाई को खुलेंगे।

गाजियाबाद से पहले हरियाणा और दिल्ली सरकार भी भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा चुकीं हैं। हरियाणा सरकार ने जहां सूबे मे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 7 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं, वहीं दिल्ली सरकार ने शहर के विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी की अवधि एक सप्ताह बढ़ाने का रविवार को फैसला किया। दिल्ली में अब आठवीं कक्षा तक के विद्यालय आठ जुलाई को खुलेंगे।

Latest India News