A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में मिशनरी स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में मिशनरी स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार

असम के मोरीगांव जिले में एक मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, मिशनरी स्कूल, प्रिंसिपल गिरफ्तार, असम, मोरीगांव- India TV Hindi Image Source : पीटीआई राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में मिशनरी स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार 

मोरीगांव (असम): असम के मोरीगांव जिले में एक मिशनरी स्कूल के प्रिंसिपल को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिले के पुलिस उपाधीक्षक मृन्मय गोस्वामी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि फादर जेम्स जेवियर ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया

इसके अलावा जेवियर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में 16 अगस्त से सात दिन तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाने के सरकार के आदेश का भी पालन नहीं किया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

डीएसपी ने बताया कि एक स्थानीय अदालत ने आज फादर जेवियर को जमानत पर रिहा कर दिया। स्थानीय लोगों ने कल सेंट ईयूजीन स्कूल के प्रिंसिपल जेवियर के खिलाफ कल मोरीगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। यह स्कूल जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर है।

Latest India News