A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Video: पलक झपकते बाढ़ के पानी में समा गया स्कूल, देखते रह गए बच्चे

Video: पलक झपकते बाढ़ के पानी में समा गया स्कूल, देखते रह गए बच्चे

स्कूल भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड के गोविंदपुर गांव का है। इस स्कूल का आधा हिस्सा रविवार को ही बह गया था।

School washed away in kosi river bihar । Video: पलक झपकते बाढ़ के पानी में समा गया स्कूल, देखते रह ग- India TV Hindi Image Source : VIDEO GRAB पलक झपकते बाढ़ के पानी में समा गया स्कूल

भागलपुर. नेपाल में हो रही भारी बारिश के चलते बिहार का शोक कहे जाने वाली कोसी नदी इन दिनों उफनाई हुई है। कोसी नदी में पानी बढ़ता ही जा रहा है, जिस वजह से कोसी अपने तट पर तेजी से कटाव कर रही है। बिहार के भागलपुर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सरकारी स्कूल कोसी नदी के बढ़ते पानी में समा जाता है।

बताया जा रहा है कि ये स्कूल भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड के गोविंदपुर गांव का है। इस स्कूल का आधा हिस्सा रविवार को ही बह गया था। गांव के लोगों ने स्कूल के नदी में बहने का वीडियो बना लिया। दो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, कटाव के चलते गोविंदपुर गांव के सात घर कोसी में बह गए हैं। जिन लोगों के घर नदी किनारे हैं उन लोगों ने अपने घर को खाली कर दिया है।

देखिए वीडियो

Latest India News