A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्मीर मुद्दे के समाधान में देरी से घाटी में हो रही है तबाही: अलगाववादी

कश्मीर मुद्दे के समाधान में देरी से घाटी में हो रही है तबाही: अलगाववादी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 41 जवानों की शहादत के एक दिन बाद अलगाववादियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें कश्मीर की जमीन पर होने वाली ‘‘हर मौत पर अफसोस’’ है।

Pulwama attack- India TV Hindi Pulwama attack

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 41 जवानों की शहादत के एक दिन बाद अलगाववादियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें कश्मीर की जमीन पर होने वाली ‘‘हर मौत पर अफसोस’’ है। अलगाववादी नेताओं-- सैयद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारूक और यासिन मलिक ने एक बयान में यह बात कही। हालांकि इस बयान में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के इस आत्मघाती हमले का उल्लेख नहीं है।

इन नेताओं ने बयान में कहा, ‘‘कश्मीर के लोग और नेतृत्व को हर उस हत्या पर अफसोस है जो इस जमीन पर होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर विवाद के समाधान में देरी से....खासकर कश्मीर में भयंकर तबाही हो रही है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘यदि हत्या और प्रति हत्या रोकनी है, यदि हम वाकई इस क्षेत्र में शांति चाहते हैं, तो हमें वैमनस्य पर पूर्णविराम लगाना होगा, एक दूसरे से बातचीत करनी होगी और सभी तीनों पक्षों की चिंताएं सुननी होगी तथा मानवता एवं न्याय की भावना से उनका समाधान करना होगा। कश्मीर विवाद का हमेशा हमेशा के लिए समाधान करिए। ’’

Latest India News