A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शरद यादव का नीतीश कुमार पर कटाक्ष- 13 साल में एक कारखाना नहीं लगा पाए अब जापान जा रहे हैं

शरद यादव का नीतीश कुमार पर कटाक्ष- 13 साल में एक कारखाना नहीं लगा पाए अब जापान जा रहे हैं

नीतीश कुमार चार दिनों की जापान यात्रा पर है जहां उन्होंने बिहार में निवेश करने का अनुरोध किया है।

जदयू के पूर्व नेता शरद...- India TV Hindi Image Source : PTI जदयू के पूर्व नेता शरद यादव।

कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव इन दिनों उन पर ही निशाना साध रहे हैं। जापान दौरे पर गए नीतीश पर कटाक्ष करने का कोई मौका शरद यादव हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए शरद यादव ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश को राज करते हुए 13 साल हो गए इस दौरान राज्य में एक कारखाना नहीं लगा और अब वह जापान जा रहे हैं। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए शरद ने केंद्र और राज्य सरकार को विभिन्न मामलों पर जमकर घेरा। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार घोटाला करने वाले एक भी शख्स को नहीं पकड़ पाई है और लोग बैंक से पैसा लेकर विदेश जा रहे हैं। 

बिहार में गिरती कानून-व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए शरद ने कहा कि बिहार के 11 करोड़ लोगों के विश्वास को नीतीश कुमार ने ठेस पहुंचाया है। नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कई लोग मुझे राज्यसभा जाने को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, परंतु मैंने कई बार राज्यसभा के ऑफर ठुकराया है।"  उल्लेखनीय है कि नीतीश इन दिनों जापान यात्रा पर हैं। मंगलवार को नीतीश ने 'निवेश प्रोत्साहन संगोष्ठी' को संबोधित करते हुए लोगों से बिहार में निवेश करने का अनुरोध किया है। 

Latest India News