A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी और शिंजो आबे का अहमदाबाद में रोड शो, साबरमती आश्रम में बापू को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी और शिंजो आबे का अहमदाबाद में रोड शो, साबरमती आश्रम में बापू को दी श्रद्धांजलि

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 9 किमी का रोड शो पूरा कर साबरमती आश्रम पहुंचे। साबरमती आश्रम में शिंजो आबे और उनकी पत्नी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

shinzo-abe-narendra-modi- India TV Hindi shinzo-abe-narendra-modi

नई दिल्ली: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 9 किमी का रोड शो पूरा कर साबरमती आश्रम पहुंचे। साबरमती आश्रम में शिंजो आबे और उनकी पत्नी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी और शिंजो आबे एक साथ साबमती रिवर फ्रंट पर बैठ और गुफ्तगू की। इससे पहले शिंजो आबे और पीएम मोदी का एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक रोड शो हुआ।  खुली गाड़ी में शिंजो आबे के साथ उनकी पत्नी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोगों बड़ी संख्या में मौजूद थे साथ ही तरह-तरह की झांकियां भी दिखाई गईं। 

इससे पहले शिंजो आबे आज दो दिन की भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचे। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिंजो आबे के स्वागत के लिए मौजूद थे।विमान से उतरते ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गले से लगाकर उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर गुजरात के सीएम विजय रूपानी, मंत्री नितिन पटेल भी मौजूद थे। शिंजो आबे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।  ये पहला मौका है जब पीएम मोदी किसी विदेशी मेहमान के साथ रोड शो किया। अगले दिन दोनों नेता अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। शिंजो आबे के स्वागत के लिए अहमदाबाद को दुलहन की तरह सजाया गया है।  ये भी पढ़ें: सिरसा: हनीप्रीत के कमरे में नोटों का ज़खीरा, मिला 250 करोड़ कैश?

Image Source : ANIModi and shinjo abe

शिंजो आबे का भारत दौरा लाइव अपडेट

शिंजो आबे और उनकी पत्नी साबरमती से रवाना

पीएम मोदी ने शिंजो आबे को गांधी जी के 3 बंदरों के बारे में भी बताया

शिंजो आबे और उनकी पत्नी ने साबरमती आश्रम में विजिटर्स बुक में अपने अनुभव लिखे

साबरमती आश्रम में वैष्णव जन और रघुपति राघव भजन भी गाए गए

पीएम मोदी ने शिंजो आबे और उनकी वाइफ को गांधी जी के चरखे के बारे में बताया

शिंजो आबे ने सूत की माला गांधी जी की तस्वीर पर चढ़ाई

रोड शो करीब 38 मिनट तक चला

साबरमती रिवर फ्रंट पर पीएम मोदी और शिंजो आबे के बीच गुफ्तगू

पीएम मोदी और शिंजो आबे का रोड शो साबरमती आश्रम पहुंचा

शिंजो आबे भारतीय परिधान पहने हुए हैं

खुली जीप में शिंजो आबे, उनकी पत्नी और पीएम मोदी रोड शो के लिए निकले

पीएम मोदी और शिंजो आबे का रोड शो शुरू

रेड कारपेट पर शिंजो आबे और पीएम मोदी एयरपोर्ट से बाहर निकले

शिंजो आबे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

पीएम मोदी ने गले लगाकर शिंजो आबे का स्वागत किया

थोड़ी देर पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया। भारत आने के लिए शिंजो को मोदी ने शुक्रिया कहा।

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था, “प्रधानमंत्री शिंजो आबे और मैं 13 और 14 सितंबर को कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे, इन कार्यक्रमों का मकसद भारत-जापान संबंधों को और आगे बढ़ाना है। प्रधानमंत्री शिंजो आबे और मैं अहमदाबाद और मुंबई के बीच भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन परियोजना की शुरुआत के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जापान से मिलने वाली मदद

-बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की लागत 1 लाख 10 हजार करोड़   
-जापान बुलेट ट्रेन के लिए 88 हजार करोड़ का लोन देगा
-50 साल के लिए 0.1 फीसदी ब्याज पर भारत को कर्ज  
-पहली बुलेट ट्रेन को जापान से इंपोर्ट किया जाएगा
-जापान भारत को बुलेट ट्रेन की तकनीक भी मुहैया कराएगा
-बाकी बुलेट ट्रेन मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही बनेगी

भारत में जापानी बुलेट क्यों?

-बुलेट ट्रेन की स्पीड 350 किलोमीटर घंटा
-दुनिया की सबसे सुरक्षित ट्रेन जापानी बुलेट
-बुलेट ट्रेन का 53 साल में कभी एक्सीडेंट नहीं हुआ
-ऑटोमेटिक ट्रेन कंट्रोल सिस्टम से चलती है बुलेट
-ATC सिस्टम ट्रेन की रफ्तार खुद कंट्रोल करता है
-जापान में हर रोज 800 बुलेट ट्रेन दौड़ती हैं
-7 मिनट में पूरी ट्रेन की साफ-सफाई की तकनीक

14 सितंबर को सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर आबे और पीएम मोदी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की नींव रखेंगे। सुबह 11.30 बजे दोनों नेता डांडी कुटीर का दौरा करेंगे। इसके बाद दोनों पीएम महात्मा मंदिर में 12वें भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो एबी की अहमदाबाद में हो रही मुलाकात कई मायनों में अहम है। इस मुलाकात में मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाने के अलावा से दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर न सिर्फ चर्चा होगी बल्कि रक्षा से लेकर कूटनीतिक फैसले लिए जा सकते हैं।

Latest India News