A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 500, 1000 के पुराने नोट दान में लेने से साईं बाबा मंदिर ने किया इनकार

500, 1000 के पुराने नोट दान में लेने से साईं बाबा मंदिर ने किया इनकार

श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने रविवार को बताया कि इसने बंद हो चुके 500 रुपये और 1000 रुपये के करंसी नोट को स्वीकार करना बंद कर दिया है।

Shirdi Sai Baba | PTI File Photo- India TV Hindi Shirdi Sai Baba | PTI File Photo

शिरडी: श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने रविवार को बताया कि इसने बंद हो चुके 500 रुपये और 1000 रुपये के करंसी नोट को स्वीकार करना बंद कर दिया है। हाल-फिलहाल ऐसी कई खबरें आई थीं कि लोग बंद हो चुके इन नोटों को मंदिरों में दान कर रहे हैं।

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य अकाउंटेंट बाबा साहब घोड़पड़े ने बताया कि 8 नवंबर को केंद्र सरकार द्वारा 500 रुपये और एक हजार रुपये के करंसी नोट बंद करने के बाद मंदिर ट्रस्ट ने दान एवं अन्य लेन-देन क्रेडिट और डेबिट कार्ड से करना शुरू कर दिया।

इन्हें भी पढ़ें:-

उन्होंने कहा कि बहरहाल बंद हो चुके नोट मंदिर की हुंडियों में पाए गए और ट्रस्ट इन्हें राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा करा रहा है।

Latest India News