A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महिला बनकर आए बदमाशों ने की रोहतक कोर्ट के बाहर फायरिंग, एक की मौत

महिला बनकर आए बदमाशों ने की रोहतक कोर्ट के बाहर फायरिंग, एक की मौत

नई दिल्ली: हरियाणा के रोहतक में कोर्ट परिसर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसमें तीन लोगों को गोली लगी और एक शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 5 हमलावर महिलाओं

Rohtak Firing- India TV Hindi Rohtak Firing

नई दिल्ली: हरियाणा के रोहतक में कोर्ट परिसर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसमें तीन लोगों को गोली लगी और एक शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 5 हमलावर महिलाओं के कपड़े पहन कर आये थे। उन्होंने विचाराधीन कैदी रमेश लोहार सहित पांच पर फायरिंग की। घायलों को इलाज के लिए ले जाते वक्त एक शख्स की मौत हो गई। सभी घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक वकील भी है।

घटना सुबह करीब 11 बजे की है। हालांकि यहां पहले भी इस तरह की वारदात होती रही है। रमेश लोहार को जमानत मिली हुई है, लेकिन उसके अन्य साथियों को आज पेश किया जाना था। उसी समय पांच लोग महिलाओं के कपड़े पहनकर कोर्ट में दाखिल हुए। जैसे ही रमेश लोहार और अन्य लोग दाखिल हो रहे थे इन बदमाशों ने ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी।

पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि वारदात में शामिल रहे लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Latest India News