A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय रेल ने अबतक 58 लाख से ज्यादा लोगों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया

भारतीय रेल ने अबतक 58 लाख से ज्यादा लोगों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया

कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि भारतीय रेल ने 4,286 श्रमिक विशेष ट्रेनें से अब तक 58 लाख प्रवासियों को उनके गन्तव्य स्थानों तक पहुंचाया हैं।

Shramik special trains carrying over 58 lakh migrants to their destined places operated till now: Ra- India TV Hindi Image Source : AP Shramik special trains carrying over 58 lakh migrants to their destined places operated till now: Railway

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि भारतीय रेल ने 4,286 श्रमिक विशेष ट्रेनें से अब तक 58 लाख प्रवासियों को उनके गन्तव्य स्थानों तक पहुंचाया हैं। अब राज्यों द्वारा इन ट्रेनों की मांग 250 से घटकर लगभग 137 प्रति दिन हो गई है। उन्होनें बताया कि हमने पिछले 2 दिनों में 56 ट्रेनों का संचालन किया। 

Latest India News