A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों की भर्ती में शामिल होने के आरोप में मां-बेटी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों की भर्ती में शामिल होने के आरोप में मां-बेटी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस ने मारे गए एक आतंकवादी की मां और कुलगाम में सक्रिय एक आतंकवादी की बहन को आतंकवादियों की भर्ती करने में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिफ्तार किया है। 

Jammu and Kashmir, Slain terrorist- India TV Hindi Image Source : PTI Slain terrorist's mother, militant's sister arrested for involvement in terrorist recruitment in Jammu and Kashmir । Photo for representation

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने मारे गए एक आतंकवादी की मां और कुलगाम में सक्रिय एक आतंकवादी की बहन को आतंकवादियों की भर्ती करने में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार (28 जून) को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया,‘‘आतंकवादी अब्बास शेख की बहन और मारे जा चुके आतकंवादी तौसीफ की मां नसीमा बानो को गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक)अधिनियम के तहत 20 जून को गिरफ्तार किया गया था।’’

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि महिला(बानो) युवाओं को आतंकवादी रैंक में भर्ती करने में शामिल थी। एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘‘गिरफ्तार की गई महिला की एक तस्वीर जिसमें वह अपने बेटे के साथ एक स्वचालित हथियार चला रही है, अपने आप सब कुछ कह देती है। उस वक्त उसका बेटा सक्रिय आतंकवादी था।’’ जम्मू कश्मीर पुलिस ने उन आलोचनाओं को खारिज किया कि वह आतंकवादियों के परिजन को बिना सबूत के निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि कानून के प्रावधानों के अनुरूप गिरफ्तारियां की गई हैं।

कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया,‘‘जम्मू कश्मीर पुलिस बिना सबूत के आतंकवादियों के परिवार को निशाना नहीं बनाती। सक्रिय आतंकवादी अब्बास शेख की बहन और मारे जा चुके आतंकवादी तौसीफ की मां नसीमा बानो को युवाओं को आंतकवादी रैंक में भर्ती करने में हालिया संलिप्तता के कारण 20 जून 2020 को गिरफ्तार किया गया।’

Latest India News