A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मूंगफली में डॉलर, बिस्कुट के अंदर यूरो, 45 लाख की करेंसी बरामद

मूंगफली में डॉलर, बिस्कुट के अंदर यूरो, 45 लाख की करेंसी बरामद

मुराद आलम के पास से कुल 2.25 लाख सउदी रियाल, 1500 कतर रियाल, 1200 कुवैत दिनार, 300 ओमानी रियाल और 1800 यूरो बरामद किए गए हैं और इन सभी की कुल कीमत लगभग 45 लाख रुपए है।

smuggling of currency notes in groundnut biscuits and meat- India TV Hindi Image Source : INDIA TV smuggling of currency notes in groundnut biscuits and meat

नई दिल्ली। तस्करी करने वाले कई बार तस्करी के लिए ऐसे तरीके अपनाते हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता। दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ऐसा ही तस्कर पकड़ा गया है जिसका तस्करी का तरीका वायरल हो रहा है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैना केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने मंगलवार को मुराद आलम नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उसके पास से 45 लाख रुपए कीमत की विदेशी करेंसी बरामद की गई है।

मुराद आलम के पास से कुल 2.25 लाख सउदी रियाल, 1500 कतर रियाल, 1200 कुवैत दिनार, 300 ओमानी रियाल और 1800 यूरो बरामद किए गए हैं और इन सभी की कुल कीमत लगभग 45 लाख रुपए है।

विदेशी करेंसी को तस्करी के जरिए भारत में लाने के लिए मुराद ने जो तरीके अपनाए वे शायद पहली बार सामने आए हैं। मुराद ने मूंगफली के अंदर करेंसी को छुपाकर रखा हुआ था। मूंगफली को जब तोड़कर देखा गया तो उसमें से दाने नहीं बल्कि विदेशी करेंसी निकलकर सामने आई। इतना ही नहीं मुराद के पास से बिस्कुल के ऐसे पैकेट पकड़े गए है सीलबंद थी और उन्हें जब खोला गया और पहला तथा अंतिम बिस्कुट हटाया गया तो उसमें भी विदेशी करेंसी निलकर सामने आई। मुराद अपने साथ प्रोसेस्ड मीट भी लेकर चल रहा था, उसे जब ध्यान से देखा गया तो उसमें भी विदेशी करेंसी मिली।

सीआईएसएफ को जब मुराद पर संदेह हुआ तो उसके तलाशी के लिए रोका गया। मुराद के पास से मूंगफली, बिस्कुट और प्रोसेस्ड मीट देखकर सीआईएसएफ ने उसके पूरे सामान की स्कैनिंग कराई तो उसके तस्करी के तरीकों का पता चला।

Latest India News