A
Hindi News भारत राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी का संकट वंशवादी राजनीति का परिणाम: वेंकैया नायडू

समाजवादी पार्टी का संकट वंशवादी राजनीति का परिणाम: वेंकैया नायडू

केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी का पारिवारिक कलह वंशवाद की राजनीति का परिणाम है और बीजेपी की इस पर टिप्पणी करने में कोई रूचि नहीं है।

Vekaiah Naidu- India TV Hindi Image Source : PTI Vekaiah Naidu

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी का पारिवारिक कलह वंशवाद की राजनीति का परिणाम है और बीजेपी की इस पर टिप्पणी करने में कोई रूचि नहीं है। 

(देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

वेंकैया नायडू ने CII के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ''मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है। यह आंतरिक समस्या है। जैसा कि मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि लोकतंत्र में वंशवाद घातक होता है लेकिन कुछ लोगों के लिए रूचिकर भी होता है। हम इसका परिणाम भी देख रहे हैं।''
 
उन्होंने कहा, "इसके साथ ही हम इस विषय पर और सपा में जो कुछ हो रहा है, उसपर न कुछ कहना चाहते हैं और न ही कुछ करना चाहते हैं। जो कुछ भी हो रहा है, उसे लोग देख रहे हैं और वे इस बात पर निर्णय करेंगे कि उन्हें क्या करना है।''
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश ऐसे समय में पिछड़ रहा है जब देश आगे की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि उत्तरप्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए विधानसभा चुनाव में  बीजेपी को समर्थन दें। 

तीन तलाक के मुद्दे पर वेंकैया ने कहा कि सरकार और बीजेपी तीन तलाक को खत्म करने के पूरी तरह से पक्ष में है क्योंकि यह महिलाओं के साथ भेदभाव और समानता के संवैधानिक अधिकार के खिलाफ है। 

उन्होंने कहा, ''महिलाओं के खिलाफ सभी तरह का भेदभाव समाप्त होना चाहिए। लिंग के आधार पर भेदभाव क्यों हो और तीन तलाक लैंगिक भेदभाव है और संविधान के खिलाफ है। सरकार और बीजेपी तीन तलाक को खत्म करने के पूरी तरह से पक्ष में है। 

Latest India News