A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आम्रपाली के निदेशकों की रिमांड सात दिन बढ़ी, कोर्ट ने ईडी की अर्जी

आम्रपाली के निदेशकों की रिमांड सात दिन बढ़ी, कोर्ट ने ईडी की अर्जी

विशेष अदालत ने धनशोधन के एक मामले में आम्रपाली समूह की कंपनियों के निदेशक अनिल कुमार शर्मा और शिव प्रिया की हिरासत सात दिन के लिए बढ़ा दी है।

Amrapali Group- India TV Hindi Amrapali Group

आम्रपाली के निदेशकों की रिमांड सात दिन बढ़ी, कोर्ट ने ईडी की अर्जी 
Special court allows 7 days custody of Amrapali group directors to ED
लखनऊ: विशेष अदालत ने धनशोधन के एक मामले में आम्रपाली समूह की कंपनियों के निदेशक अनिल कुमार शर्मा और शिव प्रिया की हिरासत सात दिन के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले 18 जनवरी को विशेष अदालत ने सात दिन के लिए इन दोनों की हिरासत को मंजूरी दी थी । विशेष न्यायाधीश ए के ओझा ने यह आदेश ईडी की अर्जी को मंजूर करते हुए दिया। ईडी के विशेष वकील कुलदीप श्रीवास्तव ने अदालत से कहा कि अभी आरोपियों से इनकी संपत्ति के बारे में, अधिकारियों से मिलीभगत के बारे में भी पूछताछ की जरूरत है। ऐसे में इनकी हिरासत की अवधि और सात दिन के लिए बढाई जाए। 

गुरुवार को इस अर्जी पर सुनवाई के दौरान दोनों आरोपियों को विशेष अदालत में पेश किया गया। उनपर फ्लैट खरीदारों के रुपए हड़पने व उससे अपनी सम्पति बनाने का आरोप है। उच्चतम न्यायालय के आदेश से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले की जांच कर रही है। पिछले साल न्यायालय ने ईडी को यह आदेश दिया था कि वो इस मामले को दर्ज कर जांच करें। इस मामले में निवेशकों ने भी मामला दर्ज कराया था। बाद में पूछताछ के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था ।

Latest India News