A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रेलवे चलाएगा कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए टाइम टेबल और रूट

रेलवे चलाएगा कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए टाइम टेबल और रूट

कोरोना संकट के चलते बंद की गई ट्रेनों को भारतीय रेलवे धीरे-धीरे दोबारा शुरू कर रहा है। ईस्टर्न रेलवे ने स्पेशल ट्रेन संख्या 03151/03152 कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (वाया- डानकुनी) को लेकर टाइम टेबल और रूट की जानकारी दी है।

रेलवे चलाएगा कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए टाइम टेबल और रूट- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO रेलवे चलाएगा कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए टाइम टेबल और रूट

Indian Railway News: कोरोना संकट के चलते बंद की गई ट्रेनों को भारतीय रेलवे धीरे-धीरे दोबारा शुरू कर रहा है। ईस्टर्न रेलवे ने स्पेशल ट्रेन संख्या 03151/03152 कोलकाता-जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (वाया- डानकुनी) को लेकर टाइम टेबल और रूट की जानकारी दी है।

जानिए कोलकाता और जम्मू तवी के बीच ट्रेन संख्या 03151/03152 का टाइम टेबल और रूट

  • ट्रेन संख्या 03151 कोलकाता-जम्मू तवी कोलकाता से 11.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9.00 बजे जम्मू-तवी पहुंचेगी।  
  • ट्रेन संख्या 03152 जम्मू तवी-कोलकाता जम्मू तवी से 20.30 बजे से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.40 बजे कोलकाता पहुंचेगी। 

यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दक्षिणेश्वर, कामारकुंडू, पानागढ़, दुर्गापुर, अंडाल जंक्शन, रानीगंज, कुल्टी, बराकर, कुमारडूबी, गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, परसाबाद, कोडरमा, पहाड़पुर, टनकुप्पा, गया जंक्शन, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, कुदरा, भभुआ रोड, काशी, वाराणसी, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज जंक्शन, मालीपुर, अकबरपुर, गोसाइगंज, अयोध्या, ए एन देव नगर, फैजाबाद जंक्शन, सोहवाल, रुदौली, दरयाबाद, सफदरगंज, बाराबंकी जंक्शन, संडीला, बालामऊ जंक्शन, हरदोई, आंझी शाहाबाद (सिर्फ03152 डाउन रुकेगी) रोजा जंक्शन, शाहजहांपु, तिलहर, पीतांबरपुर, बरेली (एनआर), क्लटर बुक गंज, मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद जंक्शन, मुज्जामपुर नारायण जंक्शन (सिर्फ 03152 डाउन रुकेगी), लक्सर जंक्शन, रुड़की, यमुनानगर जगाधरी, जगाधरी वर्कशॉप, अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, राजपुरा जंक्शन, सरहिंद जंक्शन, खन्ना, लुधियाना जंक्शन, फिल्लौर जंक्शन (सिर्फ 03151 अप रुकेगी), फगवाड़ा जंक्शन, जलंधर कैंट, मुकेरीआं, पठानकोट कैंट और कठुआ स्टेशनों पर भी रुकेगी। 

आवागमन की तारीख- कोलकाता से 8 जून 2021 से अगला आदेश दिए जाने तक (प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार) तथा जम्मू तवी से- 10 जून 2021 से अगला आदेश दिए जान तक (प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार)।

5 जून से बुक कराएं टिकट

ट्रेन में टिकट बुकिंग की बात करें तो ट्रेन संख्या 03151 की बुकिंग दिनांक 5 जून 2021 को सुबह 8 बजे से इंटरनेट और पीआरएस के जरिए उपलब्ध होगी। उपर्युक्त ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रुप में चलेगी, जहां जीएस एवं एसएलआरडी कोच 2 एस श्रेणी के रूप में बुक किए जाएंगे। इस स्पेशल ट्रेन के लिए नियमिलत मेल/एक्सप्रेस किराया लिया जाएगा। इस ट्रेन में तत्काल कोटा उपलब्ध होगा। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के तहत ट्रेन में और स्टेशनों पर मास्क पहनना अनिवार्य है। साथ ही कोविड के उचित नियमों का पालन करना अनिवार्य है। 

Latest India News