A
Hindi News भारत राष्ट्रीय विमान यात्रियों के हैंडबैग पर एक अप्रैल से नहीं लगेगी मुहर और टैग

विमान यात्रियों के हैंडबैग पर एक अप्रैल से नहीं लगेगी मुहर और टैग

दिल्ली और मुंबई सहित देश के सात महत्वपूर्ण हवाईअड्डों पर एक अप्रैल से यात्रियों के हैंडबैग पर मुहर या टैग नहीं लगेगा।

Airport Security- India TV Hindi Airport Security

नयी दिल्ली: दिल्ली और मुंबई सहित देश के सात महत्वपूर्ण हवाईअड्डों पर एक अप्रैल से यात्रियों के हैंडबैग पर मुहर या टैग नहीं लगेगा। हवाईअड्डों की सुरक्षा करने वाले सुरक्षा बल CISF ने इसकी जानकारी दी। इस प्रणाली में शामिल किए जाने वाले अन्य हवाईअड्डे हैं.. बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद। 

देश-विदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

CISF के महानिदेशक ओपी सिंह ने पीटीआई..भाषा को बताया, 'एक अप्रैल से सात हवाईअड्डों पर यात्रियों के हैंडबैग पर टैग और मुहर लगाने की प्रक्रिया खत्म की जा रही है। हमने समुचित सुरक्षा व्यवस्था कर ली है, जो हमें इस यात्री हितैषी कदम उठाने में मदद कर रहा है।'
 
CISF प्रमुख का कहना है कि यह यात्रियों के अनुभवों को सुखद बनाएगा और उन्हें सरल सुरक्षा वातावरण मुहैया कराएगा। सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल के कर्मचारी इस नयी प्रणाली के लिए तैयार हैं और उन्होंने स्वयं बेंगलुरू हवाईअड्डे पर इसकी तैयारियां देखीं। 

ये भी पढ़ें:-

Latest India News