A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: 24 घंटे में 16922 नए मामलों आने से टूटा रिकॉर्ड, लेकिन 13012 लोग ठीक भी हुए

Coronavirus: 24 घंटे में 16922 नए मामलों आने से टूटा रिकॉर्ड, लेकिन 13012 लोग ठीक भी हुए

देश में कोरोना वायरस के नए मामले आए का रोजना नया रिकॉर्ड बना रहा है, हालांकि नए मामले आने के साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी अब तेजी से बढ़ रही है।

<p>India Coronavirus cases surpasses 4.70 lakh mark on...- India TV Hindi Image Source : AP India Coronavirus cases surpasses 4.70 lakh mark on Thursday

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामले आए का रोजना नया रिकॉर्ड बना रहा है, हालांकि नए मामले आने के साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी अब तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 16922 नए केस आए हैं जो एक दिन में अबतक आए सबसे अधिक मामले हैं। 24 घंटे में आए 16922 नए मामलों के बाद अब देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 473105 हो गई है।

हालांकि देश के कुल 473105 कोरोना वायरस मामलों में अधिकतर लोग ठीक हो चुके हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 13012 लोग ठीक हुए हैं और इस वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा अब बढ़कर 271696 हो गया है। देश में अब कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 57 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गया है।

Image Source : IndiaTVCoronavirus: 24 घंटे में 16922 नए मामलों आने से टूटा रिकॉर्ड, लेकिन 13012 लोग ठीक भी हुए  

हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से देश में जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बड़ रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर ही कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 418 लोगों की जान गई है। कोरोना वायरस की वजह से अबतक देशभर में कुल 14894 लोगों की जान जा चुकी है।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा 95.27 लाख को पार कर गया है और 4.84 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 51.75 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर लगभग 24.62 लाख केस सामने आ चुके हैं और 1.24 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 11.92 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 53 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 6.06 लाख केस सामने आ चुके हैं।

Latest India News