A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अयोध्या में मस्जिद, इंडो-इस्लामिक सेंटर, अस्पताल और लाइब्रेरी बनाएगा वक्फ बोर्ड

अयोध्या में मस्जिद, इंडो-इस्लामिक सेंटर, अस्पताल और लाइब्रेरी बनाएगा वक्फ बोर्ड

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की मीटिंग में अयोध्या में सरकार द्वारा दी गई 5 एकड़ ज़मीन लेने की फैसला किया गया है। इस जमीन पर बोर्ड ने एक मस्जिद, चैरिटेबल अस्पताल और पब्लिक लाइब्रेरी बनाने की भी निर्णय लिया है।

Ayodhya - India TV Hindi Ayodhya (Representative Image)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा अयोध्या में दी गयी पांच एकड़ जमीन स्वीकार की। सुन्नी वक्फ बोर्ड इस जमीन पर मस्जिद के साथ—साथ 'इंडो—इस्लामिक सेंटर', चैरिटेबल अस्पताल और लाइब्रेरी बनाएगा। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने यह सभी फैसले लखनऊ में हुई मीटिंग में लिए। यह मीटिंग करीब ढाई घंटे चली। मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया कि वक्फ बोर्ड एक ट्रस्ट का गठन करेगा।

Latest India News