A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सुप्रीम कोर्ट ने 24 हफ्ते की गर्भवती महिला को दी गर्भपात की अनुमति

सुप्रीम कोर्ट ने 24 हफ्ते की गर्भवती महिला को दी गर्भपात की अनुमति

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज 24 हफ्ते की गर्भवती मुंबई की एक महिला को गर्भपात की अनुमति दी क्योंकि भ्रूण के खोपड़ी नहीं थी। न्यायमूर्ति एसए बोबडे और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की पीठ

supreme court- India TV Hindi supreme court

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने आज 24 हफ्ते की गर्भवती मुंबई की एक महिला को गर्भपात की अनुमति दी क्योंकि भ्रूण के खोपड़ी नहीं थी। न्यायमूर्ति एसए बोबडे और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की पीठ ने मुंबई के किंग एडवर्ड मैमोरियल हास्पीटल के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पर विचार करते हुए 22 साल की महिला को गर्भपात की अनुमति दी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि भ्रूण बिना खोपड़ी के जीवित नहीं बच पाएगा।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

पीठ ने कहा कि हमें यह विशेषकर चिकित्सकीय गर्भपात अधिनियम के तहत गर्भपात की याचिकाकर्ता को अनुमति देकर उसके जीवन के संरक्षण के अधिकार को ध्यान में रखते हुए उचित और न्याय के हित में लगता है। पीठ ने यह भी निर्देश दिया कि गर्भपात अस्पताल के डॉक्टरों के एक दल द्वारा किया जाए जो इस संबंध में प्रक्रिया का पूरा रिकॉर्ड संभालकर रखे।

सात सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के संदर्भ में पीठ ने कहा, चिकित्सकीय साक्ष्य स्पष्ट रूप से बताते हैं कि याचिकाकर्ता को पूरी अवधि के लिए (गर्भवती होने की) अनुमति देने का कोई तुक नहीं है क्योंकि भ्रूण बिना खोपड़ी गर्भाशय के बाहर जीवित नहीं रहेगा। महिला ने भ्रूण संबंधी परेशानियों के कारण शीर्ष अदालत से गर्भपात की अनुमति मांगी थी।

Latest India News