A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नोटबंदी के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नोटबंदी के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नोटबंदी के खिलाफ हाईकोर्ट और निचली अदालतों में याचिकाओं की सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने विभिन्न हाईकोर्ट और निचली अदालतों

Supreme Court- India TV Hindi Image Source : PTI Supreme Court

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नोटबंदी के खिलाफ हाईकोर्ट और निचली अदालतों में याचिकाओं की सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने विभिन्न हाईकोर्ट और निचली अदालतों में नोटबंदी के खिलाफ इस तरह की सभी प्रक्रियाओं पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था, जिस पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस टी.एस. ठाकुर और जस्टिस अनिल आर. दवे की पीठ ने कहा, "यह बताता है कि समस्या बहुत गंभीर है। लोग राहत के लिए उच्च न्यायालय जा रहे हैं। यह गंभीर मुद्दा है। उन्हें जाने दीजिए।"

(देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 नवंबर की तिथि निर्धारित की है। केंद्र सरकार ने कालाधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए आठ नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था।

इन्हें भी पढ़ें:-

Latest India News