A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सोशल मीडिया की मदद से प्रभु की रेल ने गुम हुयी बच्ची को माँ से मिलाया

सोशल मीडिया की मदद से प्रभु की रेल ने गुम हुयी बच्ची को माँ से मिलाया

प्रभु की रेल ने सोशल मीडिया की मदद से मिलकर रेलवे स्टेशन पर खोई हुई 4 साल की अवनी जैन को उसकी माँ से मिला दिया है।

avani- India TV Hindi avani

नई दिल्ली: हर बार की तरह इस बार भी प्रभु की रेल ने सोशल मीडिया की मदद से एक नया और सुखद कारनामा कर दिया है। इस बार भारतीय रेल ने रेलवे स्टेशन पर खोई हुई 4 साल की अवनी जैन को उसकी माँ से मिला दिया है। बात एक हफ्ते पहले की है जब अपनी माँ के साथ नागपुर से भोपाल जा रही अवनी रेलवे स्टेशन पर अलग हो गयी। इसके बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बच्ची की फोटो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया।

फिर क्या था देखते-देखते ही बच्ची की तस्वीर वाली फोटो को लोगों ने चंद मिनटों में सैकड़ों whatsapp ग्रुप और सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। प्रभु के पेज पर अवनी के चाचा शंक्य जैन ने रेलवे और सुरेश प्रभु का धन्यवाद देते हुए कहा की “अवनी सुरक्षित घर पहुँच गयी है और वो अब अपने परिवार के साथ है”।

ये पहला मौका नहीं है जब रेलवे ने जनता के हित में इस तरह का काम किया है। इससे पहले भी कई बार रेल मंत्री सुरेश प्रभु और भारतीय रेल ने मिलकर अलग-अलग मौकों पर सोशल मीडिया की मदद से जनता की सहायता की है। मोदी सरकार में रेल मंत्री सुरेश प्रभु सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं और कई बार अपनी तेज़ी की वजह से वाहवाही लुटी है।

Latest India News