A
Hindi News भारत राष्ट्रीय “मैडम मैं आपके पीछे पिछले 46 वर्षों से दौड़ रहा हूं... इस दौड़ में अब मैं हांफ भी गया हूं”

“मैडम मैं आपके पीछे पिछले 46 वर्षों से दौड़ रहा हूं... इस दौड़ में अब मैं हांफ भी गया हूं”

सुषमा स्वराज और उनके पति स्वराज कौशल आम तौर पर अपने पेशेवर जीवन की वजह से एक साथ कम ही दिखते थे, लेकिन जब भी दोनों एक साथ दिखते, दोनों के बीच का प्रेम दुनिया के सामने एक आदर्श के रूप में नजर आता।

Sushma- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) BJP leader and former external affairs minister Sushma Swaraj passed away at the age of 67 on Tuesday.

नई दिल्ली। सुषमा स्वराज, यह नाम जब भी कानों में गूंजेगा तो एक प्रखर वक्ता, बेहद संवेदनशील राजनेता और चुनौतियां के सामने चट्टान की तरह टिकी रहने वाली एक ऐसी महिला की छवि उभरकर आएगी जिसके जाने पर पूरा देश आंसू बहा रहा हो।

लेकिन सुषमा स्वराज सिर्फ इन्हीं बातों के लिए नहीं जानी जाती बल्कि ऐसी पत्नी और मां के तौर पर भी जानी जाती रही हैं, जिनका राजनीतिक कद बढ़ने के बावजूद एक मां और पत्नी के तौर पर कद छोटा नहीं हुआ।

सुषमा स्वराज और उनके पति स्वराज कौशल आम तौर पर अपने पेशेवर जीवन की वजह से एक साथ कम ही दिखते थे, लेकिन जब भी दोनों एक साथ दिखते, दोनों के बीच का प्रेम दुनिया के सामने एक आदर्श के रूप में नजर आता। सुषमा स्वराज ने जब चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की तो सबसे पहले स्वराज कौशल ही थे जिन्होंने उनके फैसले का स्वागत किया।

स्वराज कौशल ने अपनी प्रिय पत्नी सुषमा के नाम एक पत्र लिखकर कहा, मैडम चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ऐसा भी समय आता है जब मिल्खा सिंह ने भी दौड़ना बंद कर दिया था, 1977 से शुरू हुई यह मैराथन दौड़ 41 वर्षों तक जारी रही, आपने सीधे तौर पर 11 चुनाव लड़े, बल्कि मैं कहूंगा कि सिर्फ 2 बार छोड़कर आपने 1977 से लेकर अबतक सारे चुनाव लड़े, आप 4 बार लोकसभा के लिए चुनीं गई, 3 बार राज्यसभा सांसद रहीं और 3 बार राज्य विधानसभा का चुनाव जीता, आप 25 वर्ष की उम्र से चुनाव लड़ रही हैं और 41 वर्षों तक चुनाव लड़ना किसी मैराथन से कम नहीं है।

स्वराज कौशल ने सुषमा स्वराज को लिखी चिट्ठी में इससे आगे लिखा “मैडम मैं आपके पीछे पिछले 46 वर्षों से दौड़ रहा हूं, और इस दौड़ के लिए अब मैं 19 वर्ष का जवान लड़का भी नहीं रहा, इस दौड़ में अब मैं हांफ भी गया हूं, आपने जो फैसला किया है उसके लिए धन्यवाद। ”

स्वराज कौशल का वह पत्र बताता था कि दोनों के बीच एक दूसरे के प्रति किस तरह का प्रेम और लगाव था, और कई बार यह लगाव बार सोशल मीडिया पर भी दिखता था जब दोनो सोशल मीडिया पर एक दूसरे की ढाल बन जाते थे।

सुषमा स्वराज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है और उनके अचानक चले जाने से उनके पति स्वराज कौशल दुखी हैं, लेकिन उनके इस दुख में वे अकेले नहीं, बल्कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है, सुषमा स्वराज पूरे देश को अपने परिवार की तरह मानती थीं और पूरा देश भी उन्हें अपने परिवार का सदस्य समझ चुका था। सुषमा जी आप जहां भी रहें, इसी तरह अपना प्रेम सबके ऊपर बरसाती रहें, यह देश आपको कभी नहीं भूलेगा।

Latest India News