A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने की शराब की 500 दुकानों को बंद करने की घोषणा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने की शराब की 500 दुकानों को बंद करने की घोषणा

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने आज शराब की 500 सरकारी दुकानों को बंद करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले औपचारिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पलानीस्वामी ने कहा कि

liquor shop- India TV Hindi liquor shop

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने आज शराब की 500 सरकारी दुकानों को बंद करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले औपचारिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पलानीस्वामी ने कहा कि यह घोषणा राज्य में चरणबद्ध रूप में शराबबंदी लागू करने के दिवंगत अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता के वादे के अनुरूप की गयी है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

उन्होंने मई 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा की गयी घोषणा की याद दिलायी, जिसमें उन्होंने सरकारी टीएएसएमएसी द्वारा संचालित स्वदेश निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की 500 दुकानों को बंद करने की घोषणा की थी। उन्होंने शराबबंदी को लागू करने के अपने चुनावी वादे के तहत यह घोषणा की थी।

पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री के रूप में जो पहले पांच फैसले किये हैं, उनमें 500 आईएमएफएल दुकानों को बंद करने का फैसला भी शामिल है।

Latest India News