A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तमिलनाडु के CM, डिप्टी सीएम ने अलंगनल्लुर जल्लीकट्टू का किया शुभारंभ

तमिलनाडु के CM, डिप्टी सीएम ने अलंगनल्लुर जल्लीकट्टू का किया शुभारंभ

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने शनिवार को मदुरै जिले के अलंगनल्लूर में प्रसिद्ध जल्लीकट्टू (बैल पकड़ने के खेल) का शुभारंभ किया।

<p>तमिलनाडु के CM, डिप्टी...- India TV Hindi Image Source : PTI तमिलनाडु के CM, डिप्टी सीएम ने अलंगनल्लुर जल्लीकट्टू का किया शुभारंभ

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने शनिवार को मदुरै जिले के अलंगनल्लूर में प्रसिद्ध जल्लीकट्टू (बैल पकड़ने के खेल) का शुभारंभ किया। इस मौके पर पलानीस्वामी ने कहा कि यह अन्नाद्रमुक सरकार थी जो प्रतिबंध के बाद खेल को वापस ले आई। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान इस खेल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम ने कुछ समय के लिए खेल देखा और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। फसल उत्सव पोंगल के दौरान खेले जाने वाले तमिलनाडु के पारंपरिक खेल में कुल 800 बैल और 615 प्रतिभागी भाग लेंगे।

पुरस्कार में सोने के सिक्के, प्लास्टिक की कुर्सियां, बर्तन, नकदी और अन्य सामान शामिल हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बैल पकड़ने वाले को और सर्वश्रेष्ठ बैल मालिक को पुरस्कार के रूप में एक कार दी जाएगी।

 

Latest India News