A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जयललिता के खिलाफ किन्नर मैदान में, जानिए कौन हैं सी देवी?

जयललिता के खिलाफ किन्नर मैदान में, जानिए कौन हैं सी देवी?

नई दिल्ली: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ ट्रांसजेंडर सी देवी मैदान में है। 33 वर्षीय सी देवी को ‘नाम तमिलर काची’ पार्टी ने राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। सीएम जयललिता भी

c devi

जब पता चला कि वह ट्रांसजेंडर है...

देवी 16 की थी जब उन्हें पता चला कि वह ट्रांसजेडर व्यक्ति है तब उन्हें लिंग परिवर्तन ऑपरेशन से गुजरना पड़ा था। उन्हें अपने माता-पिता के विरोध का सामना भी करना पड़ा था। फिलहाल देवी आरके नगर में अपनी मां के साथ रहती है और थाईमड़ी ट्रस्ट चलाती है।

ये भी पढ़ें- ‘आखिरी चिट्ठी’ में छलका लेडी रिपोर्टर पूजा का दर्द, मम्मी-पापा मुझे माफ करना !

आगे की स्लाइड में तस्वीरों में देखिए कैसी है सी देवी की लाइफस्टाइल-

Latest India News