Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ‘आखिरी चिट्ठी’ में छलका लेडी रिपोर्टर पूजा का दर्द, मम्मी-पापा मुझे माफ करना !

‘आखिरी चिट्ठी’ में छलका लेडी रिपोर्टर पूजा का दर्द, मम्मी-पापा मुझे माफ करना !

फरीदाबाद: महिला पत्रकार पूजा तिवारी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पूजा तिवारी का सुसाइड लेटर सामने आया है और कहा जा रहा है कि ये चिट्ठी पूजा ने अपने मम्मी-पापा को

India TV News Desk
Published : May 05, 2016 04:10 pm IST, Updated : May 05, 2016 04:12 pm IST
pooja tiwari- India TV Hindi
pooja tiwari

फरीदाबाद: महिला पत्रकार पूजा तिवारी की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पूजा तिवारी का सुसाइड लेटर सामने आया है और कहा जा रहा है कि ये चिट्ठी पूजा ने अपने मम्मी-पापा को लिखी थी। इस लेटर में पूजा की जिंदगी का दर्द झलकता है। लेटर में पूजा ने अपने मम्मी-पापा से माफी मांगी है और कहा कि कुछ भी करो लेकिन पत्रकार ना बनो। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि लेटर में पूजा की हैंडराइटिंग है। इस बारे में पुलिस पूजा के माता-पिता से पूछताछ करेगी।

आखिरी चिट्ठी में छलका पूजा का दर्द

डियर मॉम एंड डैड,

आई एम सॉरी... मुझमें हिम्मत नहीं अब लड़ने की... थक चुकी हूं इस लाइफ से, पत्रकारिता से आप लोगों ने एक सच्चा पत्रकार बनने भेजा था, वो पत्रकार जो अपने प्रोफेशन के साथ इंसाफ करे, सच्चाई का साथ दे... सच्चाई का साथ भी दिया, लड़ाई भी लड़ी... लेकिन आज उसके आगे अपनी हार मानती हूं, आज जो कदम उठा रही हूं, इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है... मैं नहीं चाहती कि मेरे जाने के बाद कोई आप लोगों को परेशान करे, आप लोग दुनिया के बेस्ट मम्मी-पापा हैं और हमेशा रहेंगे...

मैंने अपने प्रोफेशन के साथ कोई गलत कभी नहीं किया... मैं सही हूं, मैंने एक स्टिंग किया, एक नेक्सस को उजागर किया... मेरा ना यहां की पुलिस ना मीडिया ने साथ दिया... गलती ना करने के बाद भी मुझे मेरा फोन बंद करने को कहा गया... थक गई हूं लड़ते-लड़ते... मुझे माफ करना पापा... कोई साथ नहीं होता, सिर्फ पैसे और प्रभाव बोलता है... ये जो कुछ भी हुआ उसका जिम्मेदार अनिल गोयल, अर्चना गोयल, सौरभ भारद्वाज और वो सारे मीडियाकर्मी हैं जिन्होंने मुझे बिकाऊ समझा... और मेरे खिलाफ गलत खबर चलाई... कुछ भी करो लेकिन पत्रकार ना बनो।

आगे की स्लाइड में पढ़िए पूजा की मौत से इंस्पेक्टर अमित का क्या कनेक्शन?

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement