A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जयललिता के खिलाफ किन्नर मैदान में, जानिए कौन हैं सी देवी?

जयललिता के खिलाफ किन्नर मैदान में, जानिए कौन हैं सी देवी?

नई दिल्ली: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ ट्रांसजेंडर सी देवी मैदान में है। 33 वर्षीय सी देवी को ‘नाम तमिलर काची’ पार्टी ने राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। सीएम जयललिता भी

c devi- India TV Hindi c devi

नई दिल्ली: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ ट्रांसजेंडर सी देवी मैदान में है। 33 वर्षीय सी देवी को ‘नाम तमिलर काची’ पार्टी ने राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। सीएम जयललिता भी इसी क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है। तमिलनाडु में चुनाव लड़ने वाली सी देवी पहली ट्रांसजेंडर हैं।

सी देवी का कहना है कि उन्हें सिर्फ तीसरे लिंग का होने की वजह से टिकट नहीं मिला है बल्कि उन्होंने पार्टी और वहां के लोगों के लिए काफी काम भी किया है। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ पुरुष और महिला ही देश का भविष्य क्यों तय करें? तीसरे लिंग को भी देश के मामलों पर अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है।’ उन्हें अंदाजा है कि उनकी जीत मुश्किल है, लेकिन उन्हें भरोसा है कि उनके इस कदम से ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर धारणा में बदलाव होगा।

c devi

कौन है सी देवी ?

सी देवी तमिलनाडु के सलेम जिले की निवासी हैं और उन्होंने 2004 से ही कई गैर सरकारी संगठनों (NGO) के साथ काम किया है। इस दौरान उन्होंने सेक्स वर्कर्स और ट्रांसजेंडर्स के सशक्तिकरण पर ध्यान दिया। 2009 में उन्होंने बेघरों के लिए एक घर बनाया जिसे थाईमड़ी नाम दिया गया जहां अभी 60 लोग रहते है।

ये भी पढ़ें-

आगे की स्लाइड में पढ़िए क्या हुआ जब उन्हें पता चला कि वह ट्रांसजेंडर है-

Latest India News