A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के कुत्ते की मौत पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के कुत्ते की मौत पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के आधिकारिक आवास प्रगति भवन के एक पालतू कुत्ते की मौत होने पर हैदराबाद पुलिस ने एक पशु चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

<p>K Chandrashekar Rao</p>- India TV Hindi K Chandrashekar Rao

हैदराबाद | तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के आधिकारिक आवास प्रगति भवन के एक पालतू कुत्ते की मौत होने पर हैदराबाद पुलिस ने एक पशु चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप है। डॉक्टर रंजीत और एक निजी पशु चिकित्सालय के प्रभारी के खिलाफ शनिवार को बंजारा हिल्स थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 और पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम की धारा 11 (4) के तहत मामला दर्ज किया है।

हस्की नामक 11 महीने का कुत्ता कथित तौर पर 11 सितंबर को डॉक्टर द्वारा सूई देने के बाद मर गया। प्रगति भवन में पालतू कुत्तों की देखभाल करने वाले आसिफ अली खान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की। आरोप है कि डॉक्टर और चिकित्सालय के प्रभारी की लापरवाही के चलते कुत्ते की मौत हो गई।

Latest India News